IPL 2205 KKR vs LSG BCCI changes Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants match date and timing बीसीसीआई ने बीच IPL में बदला शेड्यूल, अब इस दिन कोलकाता में होगा KKR vs LSG मुकाबला, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2205 KKR vs LSG BCCI changes Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants match date and timing

बीसीसीआई ने बीच IPL में बदला शेड्यूल, अब इस दिन कोलकाता में होगा KKR vs LSG मुकाबला

  • कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 6 अप्रैल को होने वाले मुकाबले को रिशेड्यूल किया गया है अब ये मुकाबला दो दिन बाद आठ अप्रैल को खेला जाएगा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 10:13 PM
share Share
Follow Us on
बीसीसीआई ने बीच IPL में बदला शेड्यूल, अब इस दिन कोलकाता में होगा KKR vs LSG मुकाबला

आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मैच के शेड्यूल में बदलाव हुआ है। कोलकाता और लखनऊ के बीच तय शेड्यूल के मुताबिक 6 अप्रैल (रविवार) को भिड़ंत होनी थी लेकिन अब ये मैच 8 अप्रैल को आयोजित होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। रामनवमी के कारण मैच को रिशेड्यूल किया गया है।

कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच कोलकाता में ही होगा जबकि पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि यह मैच गुवाहाटी में कराया जा सकता है। बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ कोलकाता पुलिस ने बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) से इस मैच के कार्यक्रम में बदलाव का अनुरोध किया था क्योंकि त्योहार के कारण शहर भर में पुलिस की भारी तैनाती होगी ।’’

ये भी पढ़ें:CSK के खिलाफ कोहली ने दिखाई दंबगई, तोड़ दिया शिखर धवन का बड़ा रिकॉर्ड

इसमें कहा गया ,‘‘ अधिकारियों ने यह मैच आठ अप्रैल को 3.30 से कराने का अनुरोध किया था जिसे मान लिया गया है । अब आठ अप्रैल को दो मैच होंगे । दोपहर में केकेआर और एलएसजी का मैच जबकि शाम को न्यू चंडीगढ में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच खेला जायेगा ।’’

आईपीएल के 2024 सत्र में रामनवमी पर सुरक्षा व्यवस्था की कमी के कारण केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मैच की तारीख को बदलना पड़ा था। गांगुली ने कहा था, ‘‘मैंने कोलकाता पुलिस के साथ कई दौर की बातचीत की और उन्होंने कहा कि वे उस दिन पर्याप्त सुरक्षा प्रदान नहीं कर पाएंगे। ’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।