Virat Kohli becomes highest run scorer against Chennai Super Kings breaks former India cricketer shikhar dhawan record CSK के खिलाफ कोहली ने दिखाई दंबगई, तोड़ दिया शिखर धवन का रिकॉर्ड; सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बने, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli becomes highest run scorer against Chennai Super Kings breaks former India cricketer shikhar dhawan record

CSK के खिलाफ कोहली ने दिखाई दंबगई, तोड़ दिया शिखर धवन का रिकॉर्ड; सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बने

  • बल्लेबाज विराट कोहली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली ने 31 रन की पारी खेली।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 09:43 PM
share Share
Follow Us on
CSK के खिलाफ कोहली ने दिखाई दंबगई, तोड़ दिया शिखर धवन का रिकॉर्ड; सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बने

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही विराट कोहली ने शिखर धवन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। विराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक में खेले जा रहे मुकाबले में 30 गेंद में 31 रन बनाए। नूर अहमद ने उनकी पारी का अंत किया।

सीएसके के खिलाफ होने वाले मैच से पहले विराट कोहली को शिखर धवन से आगे निकलने के लिए पांच रन की जरूरत थी। कोहली ने मैच में धीमी शुरुआत की है और 10 गेंदों में पांच रन बनाकर धवन को पीछे छोड़ा। कोहली के अब 33 मैचों में 1084 रन हो गए हैं। कोहली और धवन के अलावा रोहित शर्मा ने 896 रन बनाए हैं। डेविड वॉर्नर 696 रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं। कीरोन पोलार्ड ने 583 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें:पथिराना ने कोहली को ललकारा, हेलमेट पर मारी बाउंसर; विराट ने ऐसे दिया जवाब! VIDEO

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में शुक्रवार को सात विकेट पर 196 रन बनाए। चेन्नई के कप्तान रूतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। आरसीबी के लिए कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंद में 51 रन बनाये जबकि फिल साल्ट ने 16 गेंद में 32 रन का योगदान दिया। चेन्नई के लिए नूर अहमद ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिए।

विराट कोहली ने 30 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाते हुए (31) रन बनाये। लियम लिविंगस्टन (10), जितेश शर्मा (12) रन बनाकरअ आउट हुये। कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाते हुए (51) रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्हें 19वें ओवर की पहली गेंद पर मतीशा पथिराना ने आउट किया। इसी ओवर में क्रुणाल पांड्या (शून्य) को पथिराना ने अपना दूसरा शिकार बनाया। टिम डेविड ने आठ गेंदों में तीन छक्के और एक चौका लगाते हुए (नाबाद 22) रनों की विस्फोटक पारी खेली। डेविड ने 20वें ओवर में सैम करन की गेंद पर लगातार छक्के लगाते हुए टीम को स्कोर को सात विकेट पर 196 रन पर पहुंचा दिया।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |