पुरानी किताबों से पढाया, नया नामांकन किया
Kushinagar News - खड्डा ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 2025-26 का नया सत्र शुरू हुआ। मदनपुर सुकरौली विद्यालय में 523 में से 418 बच्चे उपस्थित रहे। पहले दिन 12 नए बच्चों का नामांकन हुआ। अभिभावक बच्चों के साथ...

खड्डा। खड्डा ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नए सत्र 2025-26 का शुभारम्भ बच्चों का स्वागत किया गया। मदनपुर सुकरौली विद्यालय में नामांकित कुल बच्चों 523 में मंगलवार को 418 बच्चे उपस्थित रहे। कक्षा 1 में नए प्रवेश का क्रम जारी रहा। अभिभावक अपने नन्हें-मुन्हें बच्चों के साथ विद्यालय में पहुंचकर नामांकन कराया। प्रथम दिवस पर कुल नए 12 बच्चों का नामांकन हुआ। बच्चों को पुरानी किताब दिया गया। क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों पर नई किताबें बच्चों को उपलब्ध नहीं हो सकी है। बच्चों में नई कक्षा में जाने का उत्साह दिखा। कक्षा 8 के बच्चों ने राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता परीक्षा की तैयारी के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कक्षा में प्रवेश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।