New Academic Session Begins at Fazilnagar Schools with Enthusiastic Welcome बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsNew Academic Session Begins at Fazilnagar Schools with Enthusiastic Welcome

बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी

Kushinagar News - फाजिलनगर में परिषदीय विद्यालयों का नया सत्र शुरू हुआ। जोकवा खुर्द विद्यालय में 110 छात्रों में से 78 पहले दिन आए। शिक्षकों ने उन्हें माला पहनाकर और टीका लगाकर स्वागत किया। छात्रों ने गांव में प्रभात...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 2 April 2025 06:02 AM
share Share
Follow Us on
बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी

फाजिलनगर। परिषदीय विद्यालयों में नए सत्र का शुभारंभ हुआ। विकास खण्ड के संविलयन विद्यालय जोकवा खुर्द में विद्यालय पहुंचने वाले छात्र छात्राओं को माला पहनाकर और टीका लगा कर शिक्षकों ने स्वागत किया। विद्यालय में 110 छात्र नामांकित हैं, जिसमें पहले दिन 78 बच्चे स्कूल पहुंचे। उनका स्वागत करने के बाद मिठाई खिलाया गया। इसके बाद सभी बच्चों ने पूरे गांव में प्रभात फेरी निकाल कर अभिभावकों को अपने पाल्यों को स्कूल स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाध्यापिका कलमदानी सिंह ने बताया कि सभी बच्चों के लिए किताबें स्कूल में नहीं पहुंच सकी हैं। प्रभात फेरी में शिक्षक अशोक कुमार, अंजना सिंह, अल्का वर्मा, मल्लिका राय, प्रियंका सिंह, रीना जायसवाल, हृदया मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।