Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Indian women team captain Smriti Mandhana on Shafali Verma comeback says she is definitely in the scheme of things

टीम से बाहर चल रही विस्फोटक बैटर शेफाली वर्मा की होगी वापसी? कप्तान स्मृति मंधाना ने दिया बड़ा हिंट

  • कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा है कि शेफाली वर्मा ने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है और इस वजह से वह टीम की योजना में बनी हुई हैं। शेफाली पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रही हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 08:49 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने गुरुवार को कहा कि पिछले साल खराब प्रदर्शन के कारण बाहर की गईं शेफाली वर्मा निश्चित रूप से टीम की योजना में बनी हुई हैं। नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर को आराम दिये जाने के कारण मंधाना आयरलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगी इस सीरीज के लिए हरमनप्रीत के साथ तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर को भी आराम दिया गया है।

अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से पहचान बनाने वाली शेफाली को दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था। मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हरमनप्रीत को आराम दिया गया है। शेफाली पिछली दो या तीन वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं है। उनकी गैरमौजूदगी में प्रतिका (रावल) ने पिछली सीरीज में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था। शेफाली ने इस दौरान घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाये है और वह निश्चित रूप राष्ट्रीय टीम की योजना में शामिल है।’’

मंधाना ने कहा, ‘‘ मैं खुश हूं कि उसने घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाये।’’ मंधाना ने अपने पास उपलब्ध संसाधनों के साथ टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जतायी। उन्होंने कहा, ‘‘हमें एक टीम के रूप में हमारे पास जो नहीं है उसके बारे में सोचने की जरूरत नहीं है। हम सकारात्मक मानसिकता रखना चाहते हैं कि हमारे पास वास्तव में एक संतुलित टीम है। जिन खिलाड़ियों को टीम में मौका मिला है वह वास्तव में अच्छा कर रही हैं।’’

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन टीम ने घरेलू सरजमी पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज और वनडे सीरीज में क्रमश: 2-1 और 3-0 से जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज के खिलाफ मजबूत प्रदर्शन ने टीम के हौसले बुलंद है। मंधाना ने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से निश्चित रूप से हमरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा। हमारे बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। उम्मीद है कि हम उस लय को जारी रखेंगे।’’

ये भी पढ़ें:'इंग्लैंड नहीं जायेंगे रोहित शर्मा,' एडम गिलक्रिस्ट ने बताई ये बड़ी वजह

भारतीय कप्तान ने कहा कि हरमनप्रीत और रेणुका की गैरमौजूदगी से युवा खिलाडियों के पास अपनी प्रतिभा को लोहा मनवाने की चुनौती होगी। मंधाना ने कहा, ‘‘ दोनों को विश्राम मिला है इसलिए यह युवा खिलाड़ियों के लिए अच्छा मौका होगा। मुझे यकीन है कि जिस किसी को भी मौका मिलेगा, वे इसे दोनों हाथों से लपकने की कोशिश करेंगे।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें