Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Former wicketkeeper Adam Gilchrist predicts india captain rohit sharma future says I do not see Rohit going to England

'इंग्लैंड नहीं जायेंगे रोहित शर्मा,' ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने बताई ये बड़ी वजह

  • एडम गिलक्रिस्ट ने कहा है रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के बाद अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला कर सकते हैं। उनका मानना है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे पर भी नहीं जायेंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट का मानना है रोहित शर्मा का टेस्ट करियर खत्म होने के करीब है। उन्होंने कहा है कि भारतीय कप्तान इस साल के अंत में इंग्लैंड दौरे पर नहीं जायेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गये आखिरी टेस्ट मैच में रोहित ने खुद को आराम देने का फैसला किया था। उनके इस फैसले पर पूर्व क्रिकेटर्स हैरान रह गये थे। हालांकि रोहित ने खराब फॉर्म का हवाला देते हुए अपने फैसले का बचाव किया था।

रोहित शर्मा ने पांचवें मैच के दौरान बताया कि उनका रिटायरमेंट को लेकर कोई प्लान नहीं है और वह यहां रुकने वाले हैं। हाल ही में गिलक्रिस्ट ने रोहित के भविष्य को लेकर अपना पक्ष रखा है और कहा कि भारतीय क्रिकेटर घर पहुंचने पर अपनी स्थिति का आकलन करेंगे और हो सकता है कि वह इंग्लैंड न जाएं, क्योंकि वह दूसरी बार पिता बने हैं।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर कहा, ''मुझे नहीं दिख रहा कि रोहित इंग्लैंड जा रहे हैं। मुझे बस यही लगा कि उन्होंने कहा है कि घर पहुंचने पर वह इसका आकलन करेंगे। मेरा मतलब ये है कि जब वह घर जायेंगे तो सबसे पहले अपने दो महीने के बच्चे से मिलेंगे और उन्हें नैपी बदलने होंगे। अब यह बात उसे इंग्लैंड जाने के लिए प्रेरित कर सकती है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह इस पर ध्यान देगा।''

ये भी पढ़ें:नवजोत की बातें सुन हाई हो जायेगा रोहित-कोहली का कॉन्फिडेंस, आलोचकों को भी लपेटा

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वह शायद चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेंगे और हो सकता है कि वह बाहर हो जाएं।" रोहित ने वनडे में पिछले 14 मैचों में 619 रन बनाये हैं। 2023 से उन्होंने 29 पारियों में 1412 रन बनाये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें