Hindi NewscricketIndia vs Australia Live Score 1st Test Day 4 IND vs AUS Live Cricket Score 25th Nov Live Updates in Hindi From Perth

IND vs AUS Live Score: स्मिथ-हेड अड़े, ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे; जीत से 6 विकेट दूर भारत

India vs Australia Live Score: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट पर्थ में खेला जा रहा है। भारत ने मेजबानों के सामने जीत के लिए 534 रनों का टारगेट रखा है जिसके जवाब में कंगारू 12 रन पर तीन विकेट खो चुके हैं।

IND vs AUS Live Score: स्मिथ-हेड अड़े, ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे; जीत से 6 विकेट दूर भारत

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर

Lokesh Khera| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली | Mon, 25 Nov 2024 09:01 AM
हमें फॉलो करें

India vs Australia Live Score: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। चौथे दिन की शुरुआत भारत के लिए शानदार रही। दिन के दूसरे ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को चलता किया। तीन दिन के खेल के बाद जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने मैच पर अपना शिकंजा पूरी तरह से कसा हुआ है। पर्थ टेस्ट जीतने के लिए भारत ने मेजबानों के सामने जीत के लिए 534 रनों का टारगेट रखा है, जिसके जवाब में कंगारू 12 रन पर तीन विकेट खो चुके हैं। भारत अब जीत से 7 विकेट दूर है, वहीं ऑस्ट्रेलिया को 522 रनों की दरकार है। ऑस्ट्रेलिया के लिए पर्थ टेस्ट जीतना असंभव सा नजर आ रहा है। बता दें, टेस्ट क्रिकेट में हाइएस्ट चेज का वर्ल्ड रिकॉर्ड 418 रनों का है।

IND 150 & 487/6 d

AUS 104 & 46/4

25 Nov 2024, 09:01:07 AM IST

India vs Australia Live Score: ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे

India vs Australia Live Score: 18 ओवर का खेल हो गया है और ऑस्ट्रेलिया ने 50 रन पूरे कर लिए हैं, हालांकि टीम चार विकेट खो चुकी है। स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड क्रीज पर मौजूद हैं।

25 Nov 2024, 08:49:54 AM IST

India vs Australia Live Score: भारत ने गंवाया रिव्यू

India vs Australia Live Score: 17वां ओवर लेकर आए हर्षित राणा ने पहली ही गेंद पर स्मिथ को विकेट के आगे फंसाया। अंपायर ने नॉट आउट करार दिया तो भारत ने DRS का इस्तेमाल किया, थर्ड अंपायर ने पाया कि गेंद विकेट से दूर जा रही है जिस वजह से स्मिथ क्रीज पर ही मौजूद हैं।

25 Nov 2024, 08:44:39 AM IST

IND vs AUS Live Score: स्पिन अटैक पर

IND vs AUS Live Score: पिच को देखते हुए जसप्रीत बुमराह ने पहले ही घंटे में स्पिन को अटैक पर लगाया है। वॉशिंगटन सुंदर इस पारी का पहला ओवर फेकेंगे।

25 Nov 2024, 08:26:31 AM IST

India vs Australia Live Score: जोशिले सिराज

India vs Australia Live Score: 12वां ओवर लेकर आए सिराज ने तीसरी गेंद पर ट्रेविस हेड को विकेट के आगे फंसाया। सिराज अंपायर के फैसले का इंतजार किए बिना विकेट कीपर की ओर जश्न मनाते हुए चले गए। अंपायर ने हेड को LBW आउट नहीं दिया। भारत ने DRS की मांग की, मगर अंपायर्स कॉल के चलते ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को जीवनदान मिला।

25 Nov 2024, 08:11:50 AM IST

India vs Australia Live Score: स्मिथ-हेड क्रीज पर

India vs Australia Live Score: उस्मान ख्वाजा के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ का साथ देने क्रीज पर ट्रेविस हेड आए हैं। अब इसके बाद मिचेल मार्श और ऐलेक्स कैरी का आना बाकी है। ऑस्ट्रेलिया 512 रन पीछे है।

25 Nov 2024, 08:01:35 AM IST

IND vs AUS Live Score: चौथे दिन भारत की शानदार शुरुआत, सिराज को मिला विकेट

IND vs AUS Live Score: दिन का दूसरा ही ओवर लेकर आए मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को विकेट के पीछे आउट कर भारत को चौथी सफलता दिला दी है। टीम इंडिया जीत से अब 4 ही विकेट दूर है।

25 Nov 2024, 07:46:54 AM IST

India vs Australia Live Score: कुछ देर में शुरू होगा चौथे दिन का खेल

India vs Australia Live Score: पर्थ टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू होने को है। भारत की नजरें पहले दो सेशन में ही मुकाबले को अपने नाम करने पर होगी।

25 Nov 2024, 07:30:34 AM IST

IND vs AUS Live Score: जस्सी जैसा कोई नहीं

IND vs AUS Live Score: जसप्रीत बुमराह ने बता दिया कि उनके जैसा गेंदबाज पूरी दुनिया में कोई नहीं है। तीसरे दिन का खेल खत्म होते-होते उन्होंने जो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के नाक में दम किया वो काबिले तारीफ है। बुमराह ने अभी तक 2.2 ओवर गेंदबाजी की है जिसमें 1 रन देकर दो बड़े विकेट चटकाए हैं।

25 Nov 2024, 06:53:05 AM IST

India vs Australia Live Score: चौथे दिन ही ऑस्ट्रेलिया को समेटना चाहेगा भारत

India vs Australia Live Score: तीसरे दिन का खेल खत्म होते-होते ही टीम इंडिया को जीत की खुशबू आने लगी थी। भारत ने 12 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिरा दिए हैं। चौथे दिन 7 और विकेट लेकर भारत मैच पर कब्जा जमाना चाहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।