Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Yati Narsinghanand put under house arrest by Ghaziabad police before going to delhi

यति नरसिंहानंद और उनके शिष्य किए गए नजरबंद, दिल्ली जाने की कर रहे थे कोशिश

यति नरसिंहानंद और उनके शिष्यों को गाजियाबाद पुलिस ने रविवार को नजरबंद कर दिया। वह दिल्ली में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर मुस्लिम धर्मगुरु तौकीर रजा द्वारा आयोजित सम्मेलन का जवाब देने के लिए दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। एचटी न्यूज डेस्कMon, 25 Nov 2024 03:36 AM
share Share

दिल्ली जाने की कोशिश कर रहे डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद और उनके शिष्यों को गाजियाबाद पुलिस ने रविवार को नजरबंद कर दिया। पुलिस ने जब उन्हें रोका तो यति और उनके शिष्य ने मंदिर परिसर के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया और एक घंटे तक पाठ करते रहे।

एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि रविवार को विवादित पुजारी की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी, ताकि दिल्ली के रामलीला मैदान में मुस्लिम धर्मगुरु तौकीर रजा द्वारा वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर आयोजित सम्मेलन में कोई बाधा उत्पन्न न हो।

नरसिंहानंद ने एक बयान में कहा, “रजा, मदनी और ओवैसी हिंदुओं की सज्जनता को उनकी कमजोरी लिया है। अगर वे हिंदुओं को डराने के लिए भीड़ जुटा सकते हैं, तो हम भी उनके सामने खड़े हो सकते हैं।”

एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने कहा कि रविवार सुबह नरसिंहानंद और उनके शिष्यों को उस समय नजरबंद कर दिया गया, जब वे दिल्ली जाने के लिए अपने वाहनों में सवार हो रहे थे। उनके मुताबिक इलाके में पहले से ही पर्याप्त पुलिस बल तैनात है।

यति नरसिंहानंद ने शुक्रवार को हिंदू समुदाय से दिल्ली में होने वाले मुस्लिम समुदाय के एक समारोह में हनुमान चालीसा का पाठ करने का आग्रह किया था।

गौरतलब है कि, यति नरसिंहानंद पर कथित तौर पर नफरत फैलाने वाले भाषण देने के कई मामले चल रहे हैं और फिलहाल वो जमानत पर बाहर हैं। सोशल मीडिया पर कथित तौर पर इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले वीडियो के वायरल होने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट में विवादास्पद पुजारी के खिलाफ जनहित याचिका दायर की गई थी।

मौलवी तौकीर रजा ने नरसिंहानंद के बयान और टिप्पणी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी और सरकार द्वारा पुजारी के खिलाफ कोई उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है।पीटीआई के अनुसार, उन्होंने आरोप लगाया, "देश में दो तरह के कानून चल रहे हैं - एक आम नागरिकों के लिए और दूसरा मुसलमानों के लिए।"

दिल्ली की सीमाओं पर चौकसी रही : यति नरसिंहानंद के समर्थकों समेत दिल्ली के रामलीला मैदान जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने को लेकर रविवार को सीमाओं पर चौकसी रही। यति नरसिंहानंद ने आरोप लगाया कि पुलिस ने डासना देवी मंदिर के अंदर नजरबंद कर दिया था। इस कारण नहीं जा पाए। ट्रांस हिंडन जोन में यूपी गेट से लेकर अप्सरा बॉर्डर, भोपुरा बॉर्डर और महाराजपुर बॉर्डर पर पुलिस कर्मियों को सुबह से ही तैनात कर दिया था। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि एहतियातन पुलिस बल सभी बॉर्डर पर तैनात किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें