Stocks to Buy: 2 एक्सपर्ट्स के सुझाए इन 10 शेयरों पर आज लगाएं दांव
- Stocks to Buy: एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, अरबिंदो फार्मा लिमिटेड, जाइडस लाइफसाइंसेज लिमिटेड, गणेश हाउसिंग कॉर्प, जगसोनपाल फार्मा, पुदुमजी पेपर प्रोडक्ट्स, बनारस बीड्स और पेटीएम और कोल इंडिया लिमिटेड।
Stocks to Buy: चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगड़िया ने आज के लिए कुल 7 स्टॉक पिक की सलाह दी है। आनंद राठी में टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे ने तीन स्टॉक आइडिया सुझाए हैं। इनमें एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, अरबिंदो फार्मा लिमिटेड, जाइडस लाइफसाइंसेज लिमिटेड, गणेश हाउसिंग कॉर्प, जगसोनपाल फार्मा, पुदुमजी पेपर प्रोडक्ट्स, बनारस बीड्स, पेटीएम और कोल इंडिया लिमिटेड शामिल हैं।
सुमित बगाड़िया के शेयर
एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड: बगड़िया ने एचसीएल टेक्नोलॉजीज को 1898 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। स्टॉप लॉस 1830 रुपये और टार्गेट 2015 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड: बगड़िया ने अल्ट्राटेक को 11950 के टार्गेट के लिए 10975 रुपये पर स्टॉप लॉस रखते हुए 11375 रुपये में खरीदने की सलाह दी है।
गणेश हाउसिंग कॉर्प: 1196.05 में खरीदें, लक्ष्य रु. 1270, स्टॉप लॉस 1150 रुपये पर लगाकर चलें।
जगसनपाल फार्मा: 637.70 रुपये में खरीदें, लक्ष्य 685 रुपये और स्टॉप लॉस 616 रुपये पर लगाकर चलें।
पुदुमजी पेपर प्रोडक्ट्स: 142.03 रुपये में खरीदें, लक्ष्य 150 रुपये, स्टॉप लॉस 136 रुपये पर लगाएं।
बनारस बीड्स: 146.54 रुपये में खरीदें, लक्ष्य 155 रुपये, स्टॉपलॉस 141 रुपये पर लगाना न भूलें।
पेटीएम: 900.95 रुपये में खरीदें, लक्ष्य 975 रुपये, स्टॉप लॉस 865 रुपये पर लगाना न भूलें।
गणेश डोंगरे के शेयर
अरबिंदो फार्मा लिमिटेड: डोंगरे ने 1250 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ स्टॉप लॉस को 1204 रुपये पर रखते हुए अरबिंदो फार्मा को 1225 रुपये खरीदने की सलाह दी है।
जाइडस लाइफसाइंसेज लिमिटेड: डोंगरे ने ₹975 के टार्गेट के लिए ₹935 पर स्टॉप लॉस रखते हुए ₹950 में जायडस लाइफसाइंसेज खरीदने की सलाह दी है।
कोल इंडिया लिमिटेड: डोंगरे ने ₹425 के टार्गेट के लिए ₹407 पर स्टॉप लॉस रखते हुए ₹415 पर कोल इंडिया खरीदने की सलाह दी है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।