Hindi Newsदेश न्यूज़prashant kishore told bihar failed state after defeat in bypoll

बिहार फेल राज्य है, सुधारने में समय लगेगा; उपचुनाव में हार के बाद बोले प्रशांत किशोर

  • बिहार के उपचुनाव में करारी हार के बाद जन सुराज पार्टी के संयोजक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार एक फेल राज्य है औऱ इसे सुधारने में समय लगेगा।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानMon, 25 Nov 2024 09:11 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में विधानसभा उपचुनाव में हार का सामना करने के बाद अमेरिका में प्रवासी भारतीयों से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार वाकई में एक विफल राज्य है। इसके सर्वांगीण विकास के लिए बहुत काम करना पड़ेगा। जन सुराज पार्टी के संयोजक अमेरिका में बिहारी समुदाय के लोगों को संबोधित कर रहे थे। वह अमेरिका में अपनी पार्टी की शाखा का उद्घाटन करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे । उन्होंने विश्वास जताया कि 2025 में बिहार में होने वाले विधनसभा चुनाव में उनकी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी।

पीके ने बिहारी प्रवासी समुदाय से वर्चुअल वार्ता की। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा में जीत के बाद वह शराब से प्रतिबंध हटा देंगे और इससे मिलने वाले राजस्व का इस्तेमाल स्कूली शिक्षा को बेहतर करने पर करेंगे। उन्होंने कहा, बिहार बहुत ही गंदगी में है। अगर बिहार एक देश होता तो यह आबादी के मामले में दुनिया का 11वां सबसे बड़ा देश होता। हाल ही में हमने जापान की आबादी को भी पीछे छोड़ दिया है।

उन्होंने कहा, सबसे बड़ी चुनौती है कि हमारा समजा ही निराश हो गया है। जब आप निराश हो जाते हैं तो अस्तित्व बचाना ही इतना मुश्किल हो जाता है कि किसी और चीज पर ध्यान ही नहीं जाता। पिछले ढाई साल से जो प्रयास हम कर रहे हैं. उससे एक उम्मीद जगी है। हालांकि इसे चुनावी नतीजों में बदलने में समय लगने वाला है। अगर कोई इस मिशन से जुड़ना चाहता है तो उसे पांच-छह साल के लिए प्रतिबद्ध होना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि अगर जनसुराज पार्टी की सरकार बनती है तो 2029-30 तक यह मध्य इनकम वाला राज्य बन जाएगा। वर्तमान में यह विकास के पैरामीटर पर खरा नहीं उतरता और फेल राज्य है। उन्होंने कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि लोगों ने पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर भरोसा किया है लेकिन दो महीने पुरानी पार्टी को भी 70 हजार वोट मिले हैं। इससे लगता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। बता दें कि बिहार के उपचुनाव में पीके ने चार प्रत्याशी उतारे थे। वह एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं हुए। चार में से तीन की जमानत जब्त हो गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें