Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरCM Yogi Adityanath Orders Strict Action Against Land Mafia in Gorakhpur

जमीन कब्जा करने वालों को भू-माफिया की सूची में डालें: सीएम

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में अधिकारियों को निर्देश दिया कि जमीन कब्जा करने वाले भू-माफियाओं को सूची में डालें और सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने 300 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 25 Nov 2024 03:34 AM
share Share

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता गोरखपुर प्रवास पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आयोजित जनता दर्शन में अफसरों को दो टूक शब्दों में निर्देश दिया कि जमीन कब्जा करने वाले भू-माफियाओं को भू-माफिया की सूची में डालें और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जेल भेजें। सीएम ने जनता दर्शन में आए 300 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनीं और जल्द से जल्द उसे दूर कराने का आश्वासन दिया। सीएम ने जनता दर्शन में लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी पीड़ित व्यक्ति की समस्या के समाधान में देरी नही होनी चाहिए। अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे जल्द से जल्द जनता की समस्याओं का समाधान करें।

महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में आयोजित जनता दर्शन में करीब 300 लोगों से मुलाकात की। कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक खुद जाकर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके प्रार्थना पत्र लेकर संबंधित अधिकारियों को सौंपा। सीएम योगी ने सभी को आश्वस्त किया कि किसी को भी परेशान होने या चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। हर समस्या का निस्तारण अवश्य कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें