हादसे के 48 घंटे बाद भी ट्रैक्टर का पता नहीं, जांच में जुटी पुलिस
पथरदेवा में रोटावेटर से दो युवकों की मौत के 48 घंटे बाद भी ट्रैक्टर का पता नहीं चला। संदीप और अनिल सिंह को ट्रैक्टर ने टक्कर मारी थी। घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में ट्रैक्टर की फुटेज कैद हुई...
पथरदेवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। कोयरपट्टी गांव निवासी दो युवकों की रोटावेटर से मौत के 48 घंटे बाद भी घटना को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर का पता नहीं चल पाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से जांच-पड़ताल में जुटी है। घटना स्थल के नजदीक एक ऑटा चक्की की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के सहारे पुलिस ट्रैक्टर तक पहुंचने में लगी है। बीते 22 नवंबर की रात को बघौचघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोयरपट्टी के रहने वाले संदीप सिंह और अनिल सिंह देवरिया धूस-बंजरिया मार्ग पर बोलबम चौराहे के करीब एक रोटावेटर लगे ट्रैक्टर की चपेट में आ गए थे। हादसे में दोनों के एक-एक पैर कटकर अलग हो गए। बाद में दोनों युवकों की मौत हो गई। अंधेरे का लाभ उठाकर चालक मौके से ट्रैक्टर समेत फरार हो गया। हादसे के ठीक बाद घटना स्थल से कुछ दूरी पर स्थित एक ऑटा चक्की की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में तेज गति जाते हुए एक ट्रैक्टर की वीडियो कैद हो गई थी। चर्चा है कि यह वही ट्रैक्टर जिससे हादसा हुआ था। यह ट्रैक्टर पास के एक गांव के व्यक्ति का है।
मृतक संदीप की पत्नी की तबियत बिगड़ी
संदीप के घरवालों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रविवार की संदीप की पत्नी अंजू देवी की तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन मेडिकल कॉलेज देवरिया लेकर पहुंचे जहां उनका इलाज चल रहा है।
हादसे को अंजाम देने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है। अभी पीड़ित परिजनों के तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रदीप अस्थाना, थानेदार बघौचघाट।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।