राणी सती दादी की भक्ति में गोते लगाते रहे श्रद्धालु
देवरिया में रविवार को श्री राणी सती दादी के 21वें मंगल पाठ का आयोजन भव्य तरीके से किया गया। 251 महिलाओं ने लाल चुनरी पहनकर मंगल पाठ किया। गायकों ने भक्ति गीत गाए और श्रद्धालुओं ने दादी जी की पूजा...
देवरिया, निज संवाददाता। श्री राणी सती दादी के 21वें मंगल पाठ का आयोजन रविवार को शहर के महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज में धूमधाम से हुआ। मारवाड़ी समाज की लाल चुनरी में 251 महिलाओं ने मंगलपाठ किया। बाहर से आए गायकों ने अपने स्वर से मंगलपाठ को सजीव बना दिया। इसमें शामिल श्रद्धालु श्री राणी सती दादी की भक्ति में गोते लगाते रहे। श्री राणी सती दादी सेवा समिति के स्वयंसेवक सुबह से ही आयोजन की तैयारी में जुट गए। भव्य पंडाल का निर्माण किया गया। सामने मंच पर श्री राणी सती दादी की सुंदर छवि रखी गई। दादी की छवि को सुंगंधित पुष्पों से सजाया गया। सुंदर रंगीन झिलमिल रोशनी मंच को दादी के दरबार को सुशोभित करती रही। श्याम मंदिर के पुजारी रविंद्र पाठक के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दादी जी की ज्योति का आह्वान किया गया। इसके बाद पांच ब्राह्मणों ने विधि विधान से दादी जी का पूजन किया। 13 जजमानों ने विधिवत पूजा अर्चन कर दादी का जयघोष किया। दादी के दरबार के बगल में बने व्यासपीठ से आनंद नगर से आए मंगल पाठ वाचक रजत शर्मा ने सबको मंगलपाठ का श्रवण कराया। पंडाल में लाल चुनरी पहनें बैठीं मारवाड़ी समाज की 251 महिलाएं मंगलपाठ को दुहराती रहीं। इसके बाद सभी ने श्री राणी सती दादी के भजन गाए। झंझनू वाली माता की..., जरा प्यारे से बोलो जयकारा मेरी दादी आने वाली है..., जय दादी मां, जय दादी मां के बोल पर श्रद्धालु सुर में सुर मिलाकर गाते रहे। पूरा पंडाल श्री राणी सती दादी के जयकारों से रह रह कर गूंजता रहा। दादी जी के जीवन चरित्र पर दादी महिला परिवार ने नृत्य प्रस्तुत कर पंडाल में भक्ति के रंग भर दिए। श्रद्धालुओं ने दादी जी की सेवा में छप्पन भोग, सवामनी प्रसाद, मिल्क केक के साथ विभिन्न प्रकार के फल मिष्ठान का भोग लगाया। शाम को भव्य आरती के साथ मंगल पाठ ने विश्राम लिया। इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं के लिए भंडारा और व्रतियों लिए अल्पाहार की व्यवस्था रही। मंगलपाठ में आनंद अग्रवाल, अमर अग्रवाल, शरद अग्रवाल, प्रवीण केडिया, नवनीत अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, अनिल जाखोदिया, श्रवण अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, राहुल पोद्दार, मुरारी खेतान, अमरीश अग्रवाल, मोनू गोयल, पीयूष अग्रवाल, सज्जन केजरीवाल, नीता जाखोदिया, नूपुर अग्रवाल, कविता केडिया, रीना अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, दिशा छापड़िया, नीतू मारोदिया आदि उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।