IND vs ENG BCCI Production Team Wears Black Armband in Memory of Late Cameraman Kamalanadimuthu Thiruvalluvan बीसीसीआई की प्रोडक्शन टीम ने क्यों बांधी काली पट्टी, सामने आई असली वजह, कैमरामैन कमलनादिमुथु तिरुवल्लुवन का हुआ निधन, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ENG BCCI Production Team Wears Black Armband in Memory of Late Cameraman Kamalanadimuthu Thiruvalluvan

बीसीसीआई की प्रोडक्शन टीम ने क्यों बांधी काली पट्टी, सामने आई असली वजह, कैमरामैन कमलनादिमुथु तिरुवल्लुवन का हुआ निधन

  • स्पोर्ट्स कैमरामैन कमलनादिमुथु तिरुवल्लुवन लंबे समय से भारतीय क्रिकेट प्रसारण बिरादरी का हिस्सा रहे हैं। शुक्रवार को उनका निधन हुआ। बीसीसीआई ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

Prashant Kumar Mahto मुंबई, एजेंसी।, mumbaiThu, 29 Feb 2024 03:26 PM
share Share
Follow Us on
बीसीसीआई की प्रोडक्शन टीम ने क्यों बांधी काली पट्टी, सामने आई असली वजह, कैमरामैन कमलनादिमुथु तिरुवल्लुवन का हुआ निधन

भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन बीसीसीआई की प्रोडक्शन टीम ने दिवंगत कैमरामैन कमलनादिमुथु तिरुवल्लुवन की याद में काली पट्टी पहनी थी, जिनका शुक्रवार को निधन हो गया। कैमरामैन कमलनादिमुथु तिरुवल्लुवन को लोग प्यार से तिरु के नाम से बुलाते थे। बीसीसीआई ने शनिवार को एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सभी सदस्य काली पट्टी पहने नजर आ रहे हैं।

बीसीसीआई ने शनिवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। बीसीसीआई ने लिखा, ''बीसीसीआई प्रोडक्शन टीम ने थिरु की याद में काली पट्टी पहनी, जिनका कल निधन हो गया। हम उनके निकट और प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और बीसीसीआई उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है।''

स्पोर्ट्स कैमरामैन कमलनादिमुथु तिरुवल्लुवन लंबे समय से भारतीय क्रिकेट प्रसारण बिरादरी का हिस्सा रहे हैं। वह शुक्रवार को विमेंस प्रीमियर लीग के ओपनिंग सेरेमनी में भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच को कवर किया। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ब्रॉडकास्टर ने इसकी पुष्टि की थी। बाद में बीसीसीआई ने भी इसके बारे में बताया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।