हॉर्स फ्लू को लेकर कुमाऊं में अलर्ट
हल्द्वानी में घोड़ों में एक्वाइन एनफ्जूएंजा (हॉर्स फ्लू) फैलने की संभावना को देखते हुए पशुपालन विभाग ने अलर्ट जारी किया है। गढ़वाल में पहले ही अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन कुमाऊं में अभी लक्षण नहीं...

हल्द्वानी। घोड़ों में एक्वाइन एनफ्जूएंजा (हॉर्स फ्लू) नामक संक्रामक रोग फैलने की आहट पर पशुपालन विभाग ने कुमाऊं में अलर्ट जारी किया है। यह रोग घोड़े, खच्चरों में फैलने वाला है। इस रोग में वायरल जुकाम की तरह लक्षण सामने आते हैं। पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ.रमेश नितवाल ने बताया कि एक्वाइन एनफ्जूएंजा को लेकर गढ़वाल में अलर्ट पहले ही जारी हो चुका है। लेकिन इसके लक्षण कुमाऊं में तो फिलहाल नहीं हैं, लेकिन एहतियातन विभाग ने सावधानी बरतने को कहा है। पशुपालन के डॉ. राजीव सिंह बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से संदिग्ध अश्ववंशीय जानवरों के ब्लड सेंपल लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस रोग से ग्रसित घोड़ों और खच्चरों के मांसपेशियों में दर्द, थकान व कमजोरी महसूस होती है। संक्रामक रोग की तरह यह बीमारी फैलती है। बताया कि अभी रूद्रप्रयाग में इसके दो केस सामने आए हैं। लंपी को समय पर हराने के बाद विभाग के लिए अब यह दूसरी मुसीबत आ खड़ी हुई है। हालांकि विभाग ने इसके लिए तैयारी कर रखी है।
----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।