रिटायर्ड आउट वाला दाग तो धुल गया, लेकिन तिलक वर्मा के माथे पर लगा ये कलंक कब मिटेगा?
- रिटायर्ड आउट वाला दाग तो तिलक वर्मा ने सोमवार को धुल दिया, लेकिन उनके माथे पर एक कलंक लगा हुआ है, जो अभी तक नहीं धुल पाया है। ये कलंक है कि वे जब भी फिफ्टी प्लस बनाते हैं तो टीम हार जाती है।
तिलक वर्मा को आईपीएल 2025 के पिछले मैच में मुंबई इंडियंस ने रिटायर्ड आउट कराकर वापस बुला लिया था, क्योंकि वे तेज गति से रन नहीं बना पा रहे थे। जाहिर तौर पर वे इससे मायूस हुए होंगे, लेकिन इस दाग को उन्होंने अगले ही मैच में धुल दिया। तिलक वर्मा ने 29 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट भी 193 से ज्यादा का था। यहां तक कि उन्होंने अपनी फिफ्टी को सेलिब्रेट तक नहीं किया, क्योंकि वे जानते थे कि पिछले मैच में उनके साथ क्या हुआ था और इस मैच में भी टीम की जीत पक्की नहीं लग रही थी। हालांकि, इसके बावजूद तिलक वर्मा के माथे पर एक और कलंक लग गया।
दरअसल, तिलक वर्मा आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने करियर के पहले सात अर्धशतक जड़े हैं, लेकिन एक बार भी टीम नहीं जीत पाई है। मुंबई इंडियंस के लिए वे अब तक वे 7 बार फिफ्टी प्लस की पारी खेल चुके हैं, लेकिन टीम एक बार भी मुकाबला नहीं जीती है। इस तरह ये उनके माथे पर कलंक है, जो अभी तक मिटा नहीं है। 2022 से वे आईपीएल में एमआई के लिए अर्धशतक जड़ रहे हैं, लेकिन टीम उस मैच में जीत नहीं पाती है। आरसीबी के ही खिलाफ ऐसा दो बार हो चुका है। दो बार राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी तिलक ने अर्धशतक जड़ा, लेकिन टीम जीत नहीं पाई।
तिलक वर्मा शायद आईपीएल इतिहास के सबसे अभागे खिलाड़ी होंगे, जिनके साथ ऐसा हो रहा है। अब तो मुंबई इंडियंस भी सोच रही होगी कि तिलक वर्मा भले ही 49 रन बनाएं, लेकिन टीम जीतनी चाहिए। अब देखना ये है कि तिलक वर्मा के माथे पर लगा ये कलंक कब धुलेगा, क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी के बाद अब हार्दिक पांड्या की कप्तानी में वे रन तो बना रहे हैं, लेकिन टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।