Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़former pradhan played bloody game for not giving way in fatehpur triple murder murder of kisan neta father son brother

फतेहपुर में साइड न देने पर पूर्व प्रधान ने खेला खूनी खेल? गिरा दीं 3-3 लाशें; पिता-पुत्र-भाई की हत्‍या से कोहराम

  • आखिर भोर होते ही ऐसा क्‍या हो गया कि फतेहपुर के तहिरापुर चौराहे पर एक साथ एक ही परिवार के तीन-तीन लोगों की लाशें गिरा दी गईं। सोमवार की सुबह-सुबह किसान नेता पप्‍पू सिंह, उनके बेटे और भाई की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। इस तिहरे हत्‍याकांड ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।

Ajay Singh Tue, 8 April 2025 12:01 PM
share Share
Follow Us on
फतेहपुर में साइड न देने पर पूर्व प्रधान ने खेला खूनी खेल? गिरा दीं 3-3 लाशें; पिता-पुत्र-भाई की हत्‍या से कोहराम

यूपी के फतेहपुर में सोमवार की सुबह-सुबह किसान नेता पप्‍पू सिंह, उनके बेटे और भाई की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। इस तिहरे हत्‍याकांड ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर भोर होते ही ऐसा क्‍या हो गया कि तहिरापुर चौराहे पर एक साथ एक ही परिवार के तीन-तीन लोगों की लाशें गिरा दी गईं। मारे गए किसान नेता पप्‍पू सिंह की इलाके में बड़ी प्रतिष्‍ठा थी। उनकी मां रामदुराली सिंह वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं। तिहरे हत्‍याकांड का आरोप जिस शख्‍स पर लग रहा है वो गांव का पूर्व प्रधान बताया जाता है। फौरी तौर पर ये पता चला है कि दोनों पक्षों के बीच ताजा विवाद साइड देने को लेकर हुआ लेकिन राजनीतिक और पारिवारिक विवाद दोनों के बीच लंबे समय से है। पुलिस ने तीनों हत्‍यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सोमवार को फतेहपुर में हुए तिहरे हत्‍याकांड के बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि किसान नेता पप्‍पू सिंह (उम्र 50 वर्ष) बाइक से अपने पुत्र अभय सिंह (उम्र 22 वर्ष) और छोटे भाई रिंकू सिंह (उम्र 40 वर्ष) के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। फतेहपुर के हथगाम थाना क्षेत्र के तहिरापुर चौराहे के पास ट्रैक्‍टर पर सवार पूर्व प्रधान मुन्‍नू सिंह और उनके समर्थकों से साइड देने को लेकिन किसान नेता पप्‍पू सिंह का विवाद हुआ।

ये भी पढ़ें:फतेहपुर में किसान नेता, बेटे और भाई की गोली मार कर हत्या, गुस्‍से में समर्थक

दोनों परिवारों के बीच रंजिश पहले चली आ रही है। ऐसे में सोमवार की सुबह जब साइड देने जैसी मामूली बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ तो बात बढ़ती चली गई। आरोप है कि गुस्‍से में आकर मुन्‍नू सिंह और उनके समर्थकों ने हथियार निकाल। उन्‍होंने किसान नेता पप्‍पू सिंह, उनके बेटे और भाई पर गोलियां चला दीं।

गोली लगने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद चौराहे पर अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते पप्‍पू सिंह के कई समर्थक मौके पर जुट गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभालने की कोशिश की लेकिन लोग हत्‍यारोपियों की तत्‍काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। गुस्‍साए ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए फतेहपुर के एसपी खुद हथगाम, हुसेनगंज और सुल्‍तानपुर घोष थाने की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्‍होंने घटनास्‍थल का जायजा लिया।

ये भी पढ़ें:मेरठ में 3 अप्रैल से लापता उद्यमी की हत्‍या, खून से लथपथ लाश मिली

ट्रिपल हत्याकांड के तीनों आरोपी गिरफ्तार

हथगाम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह और उनके दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल पर पहुंचे एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि परिजनों से तहरीर लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें