₹6499 में खरीदें 5200mAh बैटरी, 12GB रैम वाला सबसे सस्ता फोन, गीले हाथ से भी चलेगा फोन
पोको के नए बजट स्मार्टफोन POCO C71 की सेल आज 8 अप्रैल से शुरू हो गई है। यह फोन बेहद कम कीमत में धांसू फीचर्स से लैस है, 5 पॉइंट्स में जानिए पोको के इस फोन में मिलने वाले खास फीचर्स के बारे में:

POCO C71 Sale: पोको ने पिछले हफ्ते भारत में अपना बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन POCO C71 लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन 6.88 इंच HD+ डिस्प्ले, Unisoc T7250 प्रोसेसर, 5200mAh बैटरी और कई धांसू फीचर्स के साथ आता है। POCO C71 फोन की फर्स्ट सेल आज 8 अप्रैल से भारत में शुरू होगी। इस फोन को आप ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट से इसे खरीद सकते हैं। फोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। आइए आपको बताते हैं कि 5 पॉइंट में बताते हैं POCO C71 में मिलने वाले खास फीचर्स के बारे में, जिनको देख आपका भी कर जाएगा खरीदने का मन:
POCO C71 की कीमत और सेल ऑफर्स
POCO C71 को आप सीधे फ्लिपकार्ट पर जाकर खरीद सकते हैं और नए लॉन्च किए गए स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। जहां तक कीमत की बात है तो POCO C71 के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 6499 रुपये है। यह कूल ब्लू, डेजर्ट गोल्ड और पावर ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके साथ ही POCO C71 का 6GB रैम + 128GB स्टोरेज फोन को 7,499 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से 5% के कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं। आइए आपको 5 पॉइंट में बताते हैं कि क्यों आपको यह फोन खरीदना चाहिए।
POCO C71 में मिलते हैं ये खास फीचर्स
1. POCO C71 में पोर्ट्रेट मोड, फोटो मोड, अल्ट्रा HD मोड और नाईट मोड जैसे फीचर्स के साथ 32MP का प्राइमरी कैमरा है। सेल्फी के लिए आपको पोको फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
2. POCO C71 स्मार्टफोन Unisoc प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 4GB की हार्डवेयर और 8GB की वर्चुअल रैम है। जिससे फोन की टोटल रैम 12GB हो जाती है।
3. POCO C71 में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी दी गई है। जो 2 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है।
4. POCO C71 एंड्रॉयड 15 चलाता है। यह फोन दो साल का एंड्रायड और 4 साल का सुरक्षा अपडेट के साथ आया है।
5. POCO C71 फोन में धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP52 रेटेड है। फोन प्रीमियम स्प्लिट ग्रिड डिज़ाइन और फ़्लैशी कैमरा डेको है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।