MCG में रोहित ब्रिगेड पर हार का साया, 48 बार झेलना पड़ा है गम; भारतीय फैंस का दिल चीर देगा ये रिकॉर्ड
- India vs Australia 4th Test: टीम इंडिया को मेलबर्न में 330 से अधिक रनों का टारगेट मिलेगा। भारत का 300 प्लस के लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकॉर्ड बेहद खराब है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जा जा रहा है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में 9 विकेट पर 228 रन बनाकर मैच पर शिकंजा कस दिया। स्टंप्स के समय नाथन लियोन 41 और स्कॉट बोलैंड 10 रन बनाकर नाबाद रहे। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम सोमवार को पांचवें दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी को जल्द समेटकर लक्ष्य का पीछा करने उतरेगी। हालांकि, भारत को बहुत कठिन टारगेट मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 333 रन की हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में भारत ने 369 जुटाए। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 105 रन की बढ़त मिली।
MCG में रोहित ब्रिगेड पर हार का साया
मेलबर्न के मैदान में रोहित ब्रिगेड पर हार का साया मंडरा रहा है। दरअसल, भारत का टेस्ट क्रिकेट में 300 से अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है, जो भारतीय फैंस का दिल चीरकर रख देगा। भारत ने टेस्ट में 300 प्लस टारगेट चेज करते हुए 48 बार हार का गम झेला है। टीम इंडिया द्वारा 300 प्लस टारगेट का पीछा करते हुए 32 बार मैच ड्रॉ पर छूटा और एक मर्तबा टाई रहा। भारत ने केवल तीन मर्तबा 300 से ज्यादा का टारगेट चौथी पारी में चेज किया है। भारत ने दो बार विदेशी सरजमीं और एक बार अपने घर में यह कारनामा किया है। भारत एक बार यह कमाल ऑस्ट्रेलिया में कर चुका है। भारतीय टीम ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में 328 रन बनाकर विजयी परचम फहराया था।
क्या भारत मेलबर्न में रच पाएगा इतिहास?
भारत को अब मेलबर्न में विजयी परचम फहारने के लिए इतिहास रचना होगा। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हाईएस्ट सफल रन चेज का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम दर्ज है। इंग्लैंड ने दिसंबर 1928 में यहां 7 विकेट पर 332 रन बनाकर जीत दर्ज की थी। 96 सालों से यह रिकॉर्ड बरकरार है। एमसीजी में सिर्फ एक बार ही 300 से ज्यादा का लक्ष्य (इंग्लैंड द्वारा) हासिल किया है। भारत ने दिसंबर 2020 में मेलबर्न में तीन विकेट पर 70 रन जोड़कर मैच जीता था। यह भारत का एमसीजी में हाईएस्ट सफल रन चेज है। भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर महज दो बार 200 से अधिक का लक्ष्य हासिल किया है। ऐसे में सोमवार को रोहित ब्रिगेड की राह कांटों भरी होगी। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।