Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़If I was selector I would say Rohit Sharma thank you for your service says Mark Waugh during Boxing Day Test

'अगर मैं सिलेक्टर होता तो कहता कि रोहित शर्मा आपकी सेवा के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद'

  • ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा है कि अगर मैं टीम इंडिया का सिलेक्टर होता तो मैं कहता रोहित शर्मा आपको इतनी सर्विस के लिए थैंक यू। रोहित शर्मा कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर बुरी तरह फेल रहे हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 29 Dec 2024 10:29 AM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर मार्क वॉ ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि अगर मैं सिलेक्टर होता तो रोहित शर्मा से कहता कि आपकी सर्विस के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज और बतौर कप्तान संघर्ष कर रहे हैं। इससे पहले घरेलू सीरीज में उनका बल्ला नहीं चला था और लगातार तीन मैच वे न्यूजीलैंड के खिलाफ हार गए। 3-0 से घर पर पहली बार भारतीय टीम को हार मिली थी।

37 वर्षीय रोहित शर्मा ने पिछली 14 पारियों में सिर्फ 155 रन बनाए हैं। उनका औसत 11 के करीब का रहा है। कप्तान के तौर पर पिछले 5 में से चार टेस्ट वे हार चुके हैं। इसी को लेकर फॉक्स क्रिकेट पर मार्क वॉ ने रोहित शर्मा को लेकर कहा कि अगर रोहित शर्मा एमसीजी टेस्ट मैच नहीं जीते और दूसरी पारी में भी फेल रहे तो मैं अगर सिलेक्टर होता तो चाहता कि रोहित को ड्रॉप कर दिया जाए और सिडनी टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को कप्तान बना दिया जाए।

ये भी पढ़ें:51 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया का हाल बेहाल, जसप्रीत बुमराह ने बरपाया कहर

उन्होंने कहा, "अगर मैं अब सिलेक्टर होता, तो यह इस बात पर निर्भर करता कि दूसरी पारी में क्या होता है, लेकिन यदि वह दूसरी पारी में रन नहीं बनाते हैं और हम सिडनी में एक महत्वपूर्ण टेस्ट मैच खेलने जाते हैं, तो मैं कहूंगा 'रोहित आपकी सेवा के लिए धन्यवाद, आप एक महान खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन हम एससीजी के लिए जसप्रीत बुमराह को कप्तान के रूप में लाने जा रहे हैं और यह आपके करियर का अंत होगा।"

उन्होंने आगे कहा, "रोहित शर्मा के लिए यह बहुत मुश्किल रास्ता होगा। उनकी पिछली 14 पारियों में उनका औसत 11 रहा है, इसलिए संकेत हैं कि वह अपने सर्वश्रेष्ठ से बहुत पीछे रह गए हैं। यह सभी खिलाड़ियों के साथ होता है। सभी महान खिलाड़ी किसी ना किसी स्तर पर फिनिश हो जाते हैं।" बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी रोहित शर्मा अब तक एक भी बार 20 रन भी नहीं बना पाए हैं। जितने रन उन्होंने बनाए हैं। उससे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह निकाल चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें