Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC nominates pacer Jasprit Bumrah pak player Haris Rauf sa bowler Marco Jansen for Player of the Month of November

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ नॉमिनेशन का हुआ ऐलान, बुमराह के साथ इन खिलाड़ियों को मिली जगह

  • इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने नवंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के नॉमिनेशन का ऐलान कर दिया है। मेंस कैटेगरी में बुमराह, हारिस राउफ और मार्को यानसेन को नामित किया गया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 07:08 PM
share Share
Follow Us on

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को नवंबर माह के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए नामित किया गया है। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में पहले टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी करते हुए भारत को 295 रनों से बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

बुमराह ने कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारतीय टीम का नेतृत्व किया, जो अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैच में नहीं खेल पाए थे। भारत के इस तेज गेंदबाज को दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को यानसन और पाकिस्तान के हारिस राउफ के साथ नामांकित किया गया है।

बुमराह ने नवंबर में आईसीसी पुरुष टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर वापसी की थी और अब उनका लक्ष्य महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीतना होगा। रोहित की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभालने वाले बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में 30 रन देकर पांच और दूसरी पारी में 42 रन देकर तीन विकेट लिए थे।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ICC की मीटिंग स्थगित, PCB के पास सिर्फ एक ही रास्ता

भारत ने यह मैच जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा। महिलाओं के वर्ग में महीने की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए बांग्लादेश की शर्मिन अख्तर, दक्षिण अफ्रीका की नादिन डी क्लार्क और इंग्लैंड की डैनी व्याट-हॉज दावेदारों में शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें