Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Champions Trophy 2025 Most Runs Most Wickets Ibrahim Zadran Shubman Gill Azmatullah Omarzai in Top 5

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, इब्राहिम जादरान ने लगाई लंबी छलांग; टॉप-5 में गिल शामिल

  • अफगानिस्तान की ओर से इब्राहिम जादरान ने तो इंग्लैंड के लिए जो रूट ने शतक ठोका। इन शतकों के दम पर यह दोनों बल्लेबाज टॉप-5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। बता दें, इस लिस्ट में एक भारतीय भी मौजूद हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 Feb 2025 11:33 AM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, इब्राहिम जादरान ने लगाई लंबी छलांग; टॉप-5 में गिल शामिल

ICC Champions Trophy 2025 Most Runs Most Wickets- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 लीग स्टेज के 12 में से 8 मुकाबले खेले जा चुके हैं और हर मुकाबले के बाद लगातार सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में बदलाव हो रहे हैं। अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए टूर्नामेंट के 8वें मुकाबले के बाद भी इस लिस्ट में कई बदलाव देखे गए। अफगानिस्तान की ओर से इब्राहिम जादरान ने तो इंग्लैंड के लिए जो रूट ने शतक ठोका। इन शतकों के दम पर यह दोनों बल्लेबाज टॉप-5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। बता दें, इस लिस्ट में एक भारतीय भी मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सम्मान बचाने की जंग, तीसरे पायदान के लिए भिड़ंत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की करें तो इस लिस्ट में इंग्लैंड के बैन डेकट 203 रनों के साथ पहले पायदान पर हैं। उनके अलावा अभी तक किसी बल्लेबाज ने 200 रन का आंकड़ा नहीं छूआ है। डकेट का औसत फिलहाल इस टूर्नामेंट में 101.50 का है।

वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 177 रनों की धुआंधार पारी खेलने वाले इब्राहिम जादरान कुल 194 रनों के साथ लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं और जो रूट 188 रनों के साथ तीसरे पायदान पर हैं।

ये भी पढ़ें:टीम इंडिया को ये किसकी नजर लगी? रोहित चोटिल, तो इस खिलाड़ी की तबीयत हुई खराब!

टॉप-5 में इनके अलावा न्यूजीलैंड के टॉम लैथम और भारत के शुभमन गिल हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-

प्लेयरइनिंगरनऔसतस्ट्राइक रेट
बेन डकेट2203101.5107.98
इब्राहिम जादरान219497110.86
जो रूट21889499.47
टॉम लैथम217317396.11
शुभमन गिल214714781.22

बात चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की करें तो, अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई ने इंग्लैंड के खिलाफ पंजा खोल बाजी मार ली है। वह अब इस लिस्ट में कुल 6 विकेट के साथ पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। टॉप-5 गेंदों में अजमतुल्लाह उमरजई के अलावा दो न्यूजीलैंड के तो दो भारतीय गेंदबाज हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज-

प्लेयरइनिंगविकेटऔसत
अजमतुल्लाह उमरजई2616.17
माइकल ब्रेसवेल2512.8
विलियम ओ'रूर्के2519
मोहम्मद शमी2519.2
हर्षित राणा2415.25
अगला लेखऐप पर पढ़ें