टीम इंडिया को ये किसकी नजर लगी? रोहित शर्मा चोटिल, तो इस स्टार खिलाड़ी की तबीयत हुई खराब!
- रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। भारत का लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ है जो सिर्फ एक औपचारिकता है।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। भारत का लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ है जो सिर्फ एक औपचारिकता है। हालांकि से पहले टीम इंडिया की चिंताएं बढ़ी हुई है। हिटमैन अपनी हैमस्ट्रिंग इंजरी को लेकर परेशान है। पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को हुई मैच के दौरान उन्हें यह चोट आई थी जिसकी वजह से वह कुछ देर मैदान के बाहर भी रहे थे। लगता है रोहित शर्मा की यह चोट अभी भी ठीक नहीं हुई है क्योंकि हाल ही में हुए बैटिंग प्रैक्टिस सेशन में उन्होंने साथी खिलाड़ियों के साथ हिस्सा नहीं लिया।
क्रिकबज की रिपोर्ट के आनुसार टीम इंडिया के बैटिंग प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित शर्मा सिर्फ एक दर्शन बने हुए थे। रोहित ने यह प्रैक्टिस सेशन इसलिए छोड़ा ताकी उनकी चोट और ना बढ़ सके।
रोहित शर्मा के साथ-साथ उप-कप्तान शुभमन गिल को लेकर भी चिंताएं बढ़ गई है। गिल भी इस प्रैक्टिस सेशन में शामिल नहीं हुए। बताया जा रहा है कि वह भी अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं।
हालांकि, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बुखार से उबर चुके हैं और बुधवार को नेट पर बल्लेबाजी की। इस बीच, मोहम्मद शमी नेट सत्र में पूरी ताकत से गेंदबाजी कर रहे हैं, जिससे उनकी फिटनेस को लेकर आशंकाएं दूर हो गई हैं। शमी पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान सिर्फ तीन ओवर गेंदबाजी करने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे। ऐसा लग रहा था कि उनकी टखने में समस्या है, लेकिन अनुभवी तेज गेंदबाज ने मैदान पर वापसी की और पांच ओवर और गेंदबाजी की।
न्यूजीलैंड के खिलाफ रहेगी नंबर-1 बनने की जंग
चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप-ए में भारत और न्यूजीलैंड दो ऐसी टीमें हैं जो अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है। ऐसे में 2 मार्च को होने वाले मुकाबले में दोनों टीमों की नजरें पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंचने पर रहेगी।