Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma injured Shubman Gill unwell Team India is under some evil influence Champions trophy 2025

टीम इंडिया को ये किसकी नजर लगी? रोहित शर्मा चोटिल, तो इस स्टार खिलाड़ी की तबीयत हुई खराब!

  • रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। भारत का लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ है जो सिर्फ एक औपचारिकता है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 Feb 2025 10:09 AM
share Share
Follow Us on
टीम इंडिया को ये किसकी नजर लगी? रोहित शर्मा चोटिल, तो इस स्टार खिलाड़ी की तबीयत हुई खराब!

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। भारत का लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ है जो सिर्फ एक औपचारिकता है। हालांकि से पहले टीम इंडिया की चिंताएं बढ़ी हुई है। हिटमैन अपनी हैमस्ट्रिंग इंजरी को लेकर परेशान है। पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को हुई मैच के दौरान उन्हें यह चोट आई थी जिसकी वजह से वह कुछ देर मैदान के बाहर भी रहे थे। लगता है रोहित शर्मा की यह चोट अभी भी ठीक नहीं हुई है क्योंकि हाल ही में हुए बैटिंग प्रैक्टिस सेशन में उन्होंने साथी खिलाड़ियों के साथ हिस्सा नहीं लिया।

ये भी पढ़ें:हार पर हार...क्या कप्तानी छोड़ने के लिए जोस बटलर हैं तैयार? इरादे किए स्पष्ट

क्रिकबज की रिपोर्ट के आनुसार टीम इंडिया के बैटिंग प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित शर्मा सिर्फ एक दर्शन बने हुए थे। रोहित ने यह प्रैक्टिस सेशन इसलिए छोड़ा ताकी उनकी चोट और ना बढ़ सके।

रोहित शर्मा के साथ-साथ उप-कप्तान शुभमन गिल को लेकर भी चिंताएं बढ़ गई है। गिल भी इस प्रैक्टिस सेशन में शामिल नहीं हुए। बताया जा रहा है कि वह भी अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:AFG की धमाकेदार जीत के बाद शोएब अख्तर और इरफान पठान का रिएक्शन वायरल; VIDEO

हालांकि, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बुखार से उबर चुके हैं और बुधवार को नेट पर बल्लेबाजी की। इस बीच, मोहम्मद शमी नेट सत्र में पूरी ताकत से गेंदबाजी कर रहे हैं, जिससे उनकी फिटनेस को लेकर आशंकाएं दूर हो गई हैं। शमी पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान सिर्फ तीन ओवर गेंदबाजी करने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे। ऐसा लग रहा था कि उनकी टखने में समस्या है, लेकिन अनुभवी तेज गेंदबाज ने मैदान पर वापसी की और पांच ओवर और गेंदबाजी की।

न्यूजीलैंड के खिलाफ रहेगी नंबर-1 बनने की जंग

चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप-ए में भारत और न्यूजीलैंड दो ऐसी टीमें हैं जो अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है। ऐसे में 2 मार्च को होने वाले मुकाबले में दोनों टीमों की नजरें पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंचने पर रहेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें