Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़I must say there is no comparison between Virat Kohli and Rohit Sharma as Test batters says Sanjay Manjrekar

विराट-रोहित में कोई तुलना नहीं… कोहली महान टेस्ट बैटर और… संजय मांजरेकर ने उगला सच

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली दोनों ही आलोचकों के निशाने पर हैं। दोनों ने ही मौजूदा टेस्ट सीरीज में काफी ज्यादा निराश किया है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 04:05 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच 184 रनों से गंवा दिया और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। इस टेस्ट सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बैटर विराट कोहली ने काफी ज्यादा निराश किया है। रोहित की कप्तानी भी आलोचकों के निशाने पर है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय ने दोनों की टेस्ट बैटर के तौर पर तुलना को लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने बताया कि क्यों एक टेस्ट बैटर के तौर पर दोनों की तुलना की ही नहीं जानी चाहिए।

संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘मुझे यह बात कहनी चाहिए। टेस्ट बैटर के तौर पर रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच तुलना हो ही नहीं सकती है। विराट कोहली बहुत ऊपर हैं, विराट कोहली महान टेस्ट बल्लेबाज हैं और रोहित शर्मा एक अच्छे टेस्ट बैटर हैं, तो निश्चित तौर पर विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा मौका दिया जाना चाहिए।’ विराट और रोहित के लिए साल 2024 टेस्ट क्रिकेट में बतौर बैटर औसत दर्जे से भी खराब रहा है और अब दोनों को ही टेस्ट टीम से ड्रॉप किए जाने की बात भी होने लगी है।

इतना ही नहीं कहा तो यहां तक भी जा रहा है ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा रोहित शर्मा के करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज भी हो सकती है। भारत ने पर्थ टेस्ट मैच जीता था, लेकिन उसमें रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं थे और विराट के बैट से पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक आया था, लेकिन इसके बाद से उनके बैट में भी जैसे जंग लग गई है। विराट कोहली लगातार स्टंप से बाहर जाती गेंद पर बल्ला अड़ाकर आउट हो रहे हैं, वहीं रोहित शर्मा का फुटवर्क काफी खराब नजर आया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें