Glenn Phillips On the impact player rule everything is fine now but the all rounder may suffer BCCI का नियम बन सकता है इन खिलाड़ियों के लिए खतरा, न्यूजीलैंड के प्लेयर ने चेताया, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Glenn Phillips On the impact player rule everything is fine now but the all rounder may suffer

BCCI का नियम बन सकता है इन खिलाड़ियों के लिए खतरा, न्यूजीलैंड के प्लेयर ने चेताया

  • न्यूजीलैंड और गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स का मानना ​​है कि आईपीएल में इंपेक्ट प्लेयर नियम फिलहाल काम कर रहा है लेकिन यह कभी ना कभी ऑलराउंडर के विकास में समस्याएं खड़ी कर सकता है।

Lokesh Khera भाषा, नई दिल्लीThu, 27 March 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
BCCI का नियम बन सकता है इन खिलाड़ियों के लिए खतरा, न्यूजीलैंड के प्लेयर ने चेताया

न्यूजीलैंड और गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स का मानना ​​है कि आईपीएल में इंपेक्ट प्लेयर नियम फिलहाल काम कर रहा है लेकिन यह कभी ना कभी ऑलराउंडर के विकास में समस्याएं खड़ी कर सकता है। इस नियम पर लोगों की राय अलग-अलग है लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसे कम से कम 2027 के सत्र तक लागू किया है। इंपेक्ट प्लेयर के रूप में अतिरिक्त बल्लेबाज मिलने से टारगेट का पीछा करने वाली टीम को पहली ही गेंद से आक्रामक रुख अपनाने का मौका मिलता है। इसी तरह बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम ऑलराउंडर की जगह अतिरिक्त स्पेशलिस्ट गेंदबाज को खिला सकती है।

फिलिप्स ने पीटीआई से कहा, ‘‘मैं ना तो इसके पक्ष में हूं और ना खिलाफ। यह निश्चित रूप से टीम को अलग-अलग चीजें करने की अनुमति देता है। लेकिन मुझे लगता है कि किसी स्तर पर ऑलराउंडर बाहर हो सकते हैं और इसका स्पष्ट रूप से अंतरराष्ट्रीय मैच, अंतरराष्ट्रीय टी20, अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबले पर असर पड़ सकता है।’’

ये भी पढ़ें:इंपैक्ट प्लेयर नियम ने बर्बाद किया इस खिलाड़ी का करियर! 59% मैचों में बैठा बाहर

उन्होंने कहा, ‘‘तो अभी के लिए, यह क्रिकेट का एक बेहतरीन मनोरंजक ब्रांड है। लेकिन मुझे लगता है कि आईपीएल ने जो अच्छा काम किया है, वह है कि नियमों को माहौल के अनुसार बदलना।’’

फिलिप्स ने कहा, ‘‘बेशक इंपेक्ट प्लेयर नियम इस समय काम कर रहा है लेकिन फिर वे एक और नियम ला सकते हैं और खेल को और मनोरंजक बना सकते हैं।’’

पिछले सत्र में रोहित शर्मा ने कहा था कि वह इंपेक्ट प्लेयर नियम के प्रशंसक नहीं हैं क्योंकि इससे भारतीय ऑलराउंडर के विकास में बाधा आती है। मौजूदा सत्र से पहले हार्दिक पांड्या ने कहा कि शुरुआती एकादश में उभरते हुए ऑलराउंडर को शामिल करना मुश्किल है जब तक कि कोई उनके जैसा विशुद्ध ऑलराउंडर नहीं हो।

ये भी पढ़ें:अश्विन vs चक्रवर्ती, 73 IPL मैचों के बाद कैसा रहा दोनों स्पिनर्स का प्रदर्शन?

फिलिप्स ने आईपीएल 2025 से पहले गेंद पर लार लगाने से जुड़े प्रतिबंध को हटाने का भी समर्थन किया।

उन्होंने कहा, ‘‘इस साल लार का इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे जाहिर तौर पर रिवर्स स्विंग को भी मदद मिलेगी। अगर कोई अतिरिक्त बल्लेबाज खेल रहा है तो गेंदबाजों की मदद के लिए भी कुछ होना चाहिए।’’

फिलिप्स ने कहा, ‘‘तो मुझे लगता है कि आईपीएल ने यह काफी अच्छा किया है। इसलिए जरूरी नहीं कि खिलाड़ी को प्रभावित किया जाए, बल्कि नियमों को बदला जाए ताकि इसे नया और तरोताजा रखा जा सके।’’

अब गेंदबाज आईपीएल में गेंद को चमकाने के लिए लार का उपयोग कर सकते हैं जिससे कि कम से कम पारी के अंत में रिवर्स स्विंग हासिल करने की कोशिश की जा सके।

आईपीएल से विदेशी खिलाड़ियों के आखिरी समय में हटने के लिए बीसीसीआई द्वारा लगाए गए दो साल के प्रतिबंध को फिलिप्स ने उचित ठहराया।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने लोगों को चेतावनी दी, अगर आप खेलने का फैसला करते हैं और फिर हट जाते हैं तो उन्हें शुरू से नियमों के बारे में पता है। अगर नियम नहीं होते तो मुझे लगता है कि यह थोड़ा कठोर होता लेकिन नियम मौजूद हैं।’’

हैरी ब्रूक को आईपीएल से देर से हटने के कारण मौजूदा और अगले सत्र के लिए आईपीएल से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।