Police Arrest Two Suspects with Firearm and Drugs During Patrol चरस और तमंचा सहित दो गिरफ्तार, जेल भेजा, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsPolice Arrest Two Suspects with Firearm and Drugs During Patrol

चरस और तमंचा सहित दो गिरफ्तार, जेल भेजा

Pilibhit News - पुलिस ने गश्त के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक आरोपी धर्मांतरण मामले का है। उनके पास से तमंचा और चरस बरामद हुई। आरोपी सतनाम सिंह और छिंदर सिंह को जेल भेजा गया है। सतनाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 18 May 2025 05:40 AM
share Share
Follow Us on
चरस और तमंचा सहित दो गिरफ्तार, जेल भेजा

पुलिस ने गश्त के दौरान दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी धर्मांतरण मामले का नामजद भी है। उनके पास से तमंचा और चरस बरामद की गई है। इंस्पेक्टर माधोटांडा के अनुसार थाने के उपनिरीक्षक मोहम्मद सैफ, प्रद्युम्न कुमार टीम के साथ शनिवार को गश्त पर थे। डगा पुल से कलीनगर जाने वाले मार्ग पर दो संदिग्ध दिखाई दिए। तलाशी के दौरान दोनों के पास से चरस और तमंचा बरामद हुआ। इसमें आरोपी थाना हजारा के गांव सिंघाडा उर्फ टाटरगंज के रहने वाले सतनाम सिंह और इसी थाना क्षेत्र के गांव बेला के रहने वाले छिंदर सिंह को जेल भेजा गया है।

एसओ अशोक पाल ने बताया कि सतनाम सिंह धर्मांतरण मामले का आरोपी बताया गया है । इसके पास से चरस पकड़ कर जेल भेज कर हजारा पुलिस का सूचना दे दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।