Team india Test captains race Jasprit Bumrah or Shubman Gill how Gautam Gambhir will handle शुभमन गिल को टेस्ट कप्तानी से टूट न जाए जसप्रीत बुमराह का दिल, कोच गौतम गंभीर के सामने बड़ी मुश्किल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team india Test captains race Jasprit Bumrah or Shubman Gill how Gautam Gambhir will handle

शुभमन गिल को टेस्ट कप्तानी से टूट न जाए जसप्रीत बुमराह का दिल, कोच गौतम गंभीर के सामने बड़ी मुश्किल

शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि इसमें अभी कई पेच हैं। सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि कहीं गिल को कप्तानी मिलने के बाद जसप्रीत बुमराह का दिल न टूट जाए।

भाषा नई दिल्लीThu, 15 May 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
शुभमन गिल को टेस्ट कप्तानी से टूट न जाए जसप्रीत बुमराह का दिल, कोच गौतम गंभीर के सामने बड़ी मुश्किल

शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि इसमें अभी कई पेच हैं। सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि कहीं गिल को कप्तानी मिलने के बाद जसप्रीत बुमराह का दिल न टूट जाए। ऐसे हालात में हेड कोच गौतम गंभीर के सामने बड़ी मुश्किल होगी। गौरतलब है कि भारतीय टीम की कप्तानी की दौड़ में जसप्रीत बुमराह सबसे आगे थे लेकिन सिडनी में चार जनवरी की दुर्भाग्यपूर्ण सुबह के बाद से वह धीरे धीरे पिछड़ते चले गए। बुमराह की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट में भारत की जीत की उम्मीद धूमिल हो गई। लेकिन उससे भी ज्यादा इस चोट ने भारत के दीर्घकालिक टेस्ट कप्तान बनने की बुमराह की संभावनाओं को भी झटका दिया।

अब भी तैयार नहीं शुभमन गिल?
पूर्व भारतीय टेस्ट खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा कि मैं हैरान हूं कि हम टेस्ट कप्तान के रूप में बुमराह के अलावा किसी और विकल्प पर विचार कर रहे हैं। उनकी चोटों के बारे में चिंतित हैं? तो अपने उप-कप्तान को सावधानी से चुनें। सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा करने के लिए मुंबई पहुंचे मुख्य कोच गौतम गभीर की मौजूदगी ने अफवाहों को हवा दे दी कि शुभमन गिल अब भी नेतृत्व की भूमिका के लिए तैयार नहीं हैं। कुछ दिन पहले मुख्य कोच के साथ दिल्ली में नए कप्तान की लंबी बैठक के बाद चयनकर्ताओं या गंभीर के अपने रुख से पीछे हटने की बहुत कम संभावना है।

गिल के प्रमोशन से कौन नाखुश
ऐसी अफवाहें थीं कि भारतीय क्रिकेट को चलाने वाले प्रभावशाली लोग गिल की अचानक पदोन्नति से खुश नहीं हैं। लेकिन यह मानना ​​पूरी तरह से मूर्खतापूर्ण होगा कि पंजाब के बल्लेबाज को अगले टेस्ट कप्तान के रूप में चुने जाने से पहले इन ताकतवर लोगों को विश्वास में नहीं लिया गया था। बुमराह अब 31 साल के हो चुके हैं और ऐसी स्थिति में आ गए हैं जहां भारतीय टीम की स्थायी कप्तानी दूर का सपना लग सकता है। जानकारों की राय के आधार पर उनके लिए लगातार पांच टेस्ट खेलना मुश्किल होगा। बुमराह की बात की जाए तो चयनकर्ताओं के पास बहुत ही सहज नेतृत्व मौजूद था लेकिन उनकी चिंता भी समझ में आती है क्योंकि ब्रेकडाउन की स्थिति में क्या होता।

चोट से परेशान बुमराह
मैदान पर होने वाली चोटों को नियंत्रित नहीं किया जा सकता है लेकिन स्ट्रेस फ्रैक्चर (पीठ), साइड स्ट्रेन, घुटने और हैमस्ट्रिंग से जुड़ी परेशानियां जो तेज गेंदबाजों को होती हैं, ये सभी फिटनेस से जुड़ी समस्याओं का हिस्सा हैं। सिडनी में जनवरी की एक सुबह चोट लगने के कारण बुमराह तीन महीने के लिए बाहर हो गए। इससे पहले 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से ठीक पहले मैदान पर ब्रेकडाउन के कारण वह 11 महीने तक खेल से बाहर रहे।

सम्मान रखना होगा बरकरार
ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा होगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि बुमराह इस फैसले को किस तरह लेते हैं। बेशक युवा कप्तान गिल और अनुभवी ड्रेसिंग रूम के प्रमुख गंभीर को यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत अधिक सतर्कता की जरूरत होगी कि बुमराह को वह सम्मान मिले जिसके वह हकदार हैं। यह छुपा नहीं है कि गंभीर स्टार संस्कृति के प्रशंसक नहीं हैं और उनका मानना ​​है कि टीम के माहौल में सभी बराबर होते हैं। लेकिन अगर यह धारणा सच भी हो तो भी हमेशा एक खिलाड़ी ऐसा होगा जो अधिक रुतबे वाला होगा और खुद के लिए थोड़ी सी छूट की भी अपेक्षा रखेगा।

बुमराह को संभलना होगा बड़ा टास्क
अगर कोई मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम को देखे तो सभी परिस्थितियों में केवल दो ही असली मैच विजेता हैं, वो हैं बुमराह और ऋषभ पंत। अगर बुमराह को कप्तान नहीं बनाया गया है तो गंभीर-गिल की जोड़ी और गुजरात के इस तेज गेंदबाज पर ही टीम को सही दिशा में ले जाने की जिम्मेदारी होगी। बुमराह को बहुत ज्यादा तकनीकी मदद की जरूरत नहीं है क्योंकि रविचंद्रन अश्विन की तरह यह गेंदबाज भी अपनी कला को लेकर बहुत आश्वस्त है। उसे कोचिंग की जरूरत नहीं है लेकिन यह समझने की जरूरत है कि वह कैसे काम करता है।