IPL 2025 के बाकी मैचों के लिए भारत नहीं लौट रहा ये प्लेयर, दिल्ली कैपिटल्स को लगा तगड़ा झटका
IPL 2025 के बाकी मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क नहीं लौट रहे। दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका लगा है। मिचेल स्टार्क डीसी के प्रमुख गेंदबाजी हथियार थे, लेकिन अब वे टीम के साथ नहीं होंगे।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों के लिए कथित तौर पर भारत लौटने का फैसला नहीं किया है, जिससे उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को झटका लगा है। ‘ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस’ के अनुसार, स्टार्क ने फ्रेंचाइजी को बताया है कि वह अब आगे इस टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल नहीं हो सकेंगे। पंजाब किंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच को आस-पास के इलाकों में हवाई हमले की चेतावनी के बाद सुरक्षा कारणों से बीच में ही रद्द कर दिया गया था।
भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण अगले दिन लीग को निलंबित कर दिया गया था। बीसीसीआई ने संघर्ष विराम के बाद सरकार से आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद 17 मई से इसे फिर से शुरू करने की घोषणा की। इसका फाइनल पहले से तय 25 मई की जगह तीन जून को खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स के अहम खिलाड़ी स्टार्क इस सत्र में टीम के लिए अब तक टीम के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 11 मैचों में 26.14 की औसत से 14 विकेट लिए हैं। प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए संघर्ष कर रही दिल्ली की टीम को आगामी मैचों में निश्चित तौर पर उनकी कमी महसूस होगी।
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान और स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ने उस रात का घटनाक्रम साझा किया है जब पड़ोसी शहरों में हवाई हमले के सायरन बजने के कारण धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मैच बीच में ही रद्द कर दिया गया। एलिसा ने ‘विलोटॉक’ पॉडकास्ट पर कहा, ‘‘बिजली के कुछ टावर की बत्ती गुल हो गई और हम बस वहीं इंतजार कर रहे थे। मैंने कुछ सीट दूर अफवाह सुनी कि हमें स्टेडियम खाली करना पड़ सकता है, क्योंकि बिजली गुल हो गई है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे साथ परिवार और अतिरिक्त सहयोगी स्टाफ का एक बड़ा समूह था। अगले ही मिनट वह आदमी जो हमारे समूह के साथ था और हमारे साथ बस में रहता था, वह आता है और उसका चेहरा सफेद पड़ गया था। उसने कहा कि हमें अभी जाना चाहिए। और हम कह रहे थे, ‘ओह, यह ठीक है।’ जैसे कि हम बाकी सभी को स्टेडियम से पहले बाहर जाने देना और वहां रुके रहना बेहतर समझते हैं। हम शायद यहां सुरक्षित हैं, क्योंकि हर जगह लोग सीढ़ियों से नीचे उतर रहे होंगे।’’
इसके बाद चीजें तेजी से बदल गईं और उन्हें जहां ले जाया गया वहां पंजाब और दिल्ली के खिलाड़ी पहले से मौजूद थे। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘‘फिर एक और आदमी बाहर आया, उसका चेहरा सफेद पड़ चुका था, उसने कहा ‘हमें अभी निकलना होगा’।’’ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस लीग में वापस आएंगे या नहीं इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है। दूसरी ओर ट्रिस्टन स्टब्स ने कहा है कि वह टीम में सिर्फ लीग चरण के मैचों के लिए शामिल होंगे। वह इसके बाद विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए रवाना हो जाएंगे।
दिल्ली कैपिटल्स ने भारत नहीं लौटने का फैसला करने वाले जेक फ्रेजर-मैकगर्क की जगह मुस्तफिजुर रहमान करार किया है। हालांकि, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की भागीदारी पर संदेह बना हुआ है, क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने कहा है कि उनसे इस क्रिकेटर के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए संपर्क नहीं किया गया है।