भागलपुर : रेरा के अध्यक्ष पहुंचे भागलपुर, बैठक की
भागलपुर और बांका के अधिकारियों के साथ रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (रेरा) की बैठक में रेरा के नियमों पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि 500 वर्गफीट में कॉमर्शियल मकान या आठ अपार्टमेंट का निर्माण...

भागलपुर। रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (रेरा) के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह और सचिव आलोक कुमार शुक्रवार को समीक्षा भवन में भागलपुर और बांका के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में आईजी विवेक कुमार, भागलपुर के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, बांका के डीएम अंशुल कुमार, एसएसपी हृदयकांत, बांका के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा, नवगछिया की एसपी प्रेरणा कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने बताया कि रेरा का नियम है कि 500 वर्गफीट क्षेत्र में यदि कॉमर्शियल मकान बनाए गए हैं या आठ अपार्टमेंट बना है तो उसे रेरा में निबंधित होना अनिवार्य है। ऐसा नहीं होने पर ऐसे बिल्डरों पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।