RCB vs KKR Washed Out Scenario IPL 2025 Match 58 Playoffs Chances if rain happens Bengaluru vs Kolkata कोलकाता पर मंडराया IPL से बाहर होने का खतरा, क्या RCB को मिलेगा प्लेऑफ का टिकट? जानें RCB vs KKR मैच धुला तो क्या होगा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़RCB vs KKR Washed Out Scenario IPL 2025 Match 58 Playoffs Chances if rain happens Bengaluru vs Kolkata

कोलकाता पर मंडराया IPL से बाहर होने का खतरा, क्या RCB को मिलेगा प्लेऑफ का टिकट? जानें RCB vs KKR मैच धुला तो क्या होगा

RCB vs KKR Washed Out Scenario- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स IPL 2025 के 58वें मैच पर बारिश का साया है। अगर आरसीबी वर्सेस केकेआर मैच बारिश की वजह से धुलता है तो दोनों टीमों में 1-1 अंक बांटा जाएगा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 May 2025 11:44 AM
share Share
Follow Us on
कोलकाता पर मंडराया IPL से बाहर होने का खतरा, क्या RCB को मिलेगा प्लेऑफ का टिकट? जानें RCB vs KKR मैच धुला तो क्या होगा

RCB vs KKR Washed Out Scenario- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स IPL 2025 के 58वें मुकाबले के साथ सीजन-18 बहाल होने जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते IPL पर एक हफ्ते से भी अधिक दिन तक ब्रेक लग गई थी। RCB vs KKR मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। हालांकि वहां का मौसम फैंस की एक्साइटमेंट पर पानी फेर सकता है। दरअसल, 17 मई को बेंगलुरु में बारिश होने के 84 प्रतिशत चांसेस है। ऐसे में अगर मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो क्या होगा? आईए जानते हैं-

ये भी पढ़ें:IPL रीस्टार्ट में आ सकती है बड़ी अड़चन, RCB vs KKR मैच पर छाए काले बादल

क्या कोलकाता नाइट राइडर्स का कटेगा प्लेऑफ की रेस से पत्ता?

अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स फिलहाल 12 मैचों में 11 पॉइंट्स के साथ 6ठे पायदान पर है। पंजाब किंग्स के खिलाफ उनका एक मैच बारिश की वजह से धुला था। अब उनके पास बचे दो मैच जीतकर अधिकतम 15 अंकों तक पहुंचने का मौका है। अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भी उनका मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो KKR टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है।

ये भी पढ़ें:गंभीर-गिल की दिल्ली में वो मीटिंग और कप्तानी पर साफ हो गई तस्वीर! इनसाइड स्टोरी

जी हां, RCB vs KKR मैच धुलने से कोलकाता को एक अंक मिलेगा, ऐसे में टीम अगर लीग स्टेज का अपना आखिरी मैच जीत भी जाती है तो वह अधिकतम 14 पॉइंट्स तक ही पहुंच पाएगी। टॉप-4 में मौजूद गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस पहले ही ये आंकड़ा छू चुकी है और इन टीमों का नेट रन रेट भी केकेार से बेहतर है। ऐसे में बारिश कोलकाता की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है।

क्या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कर जाएगा प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई?

रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खाते में फिलहाल 11 मैचों में 16 अंक है और टीम IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। अगर केकेआर के खिलाफ उनका मैच धुलता है तो उनके 12 मैचों में 17 पॉइंट्स हो जाएंगे और टीम बिना किसी मेहनत के पहले स्थान पर पहुंच जाएगी।

हालांकि इस स्थिति में उन्हें प्लेऑफ का टिकट मिलना मुश्किल होगा क्योंकि उनके अलावा चार टीमें- गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स- 17 या उससे अधिक अंक हासिल कर सकती है।