पुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार किया
पिथौरागढ़ में पुलिस का गैर जमानती वारंटियों की गिरफ्तारी का अभियान जारी है। शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने वारंटी राकेश कापड़ी को गिरफ्तार किया, जो चैक बाउंस के मामले में आरोपी है। गंगोलीहाट में भी...

पिथौरागढ़। न्यायालय की ओर से गैर जमानती वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस का अभियान जारी है। शुक्रवार को नगर में कोतवाली पुलिस ने कोतवाल ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में वारंटी राकेश कापड़ी को नगर निगम तिराहे से गिरफ्तार किया। कोतवाल जोशी ने बताया कि चैक बाउंस का वाद चल रहा है। टीम में अपर उपनिरीक्षक महावीर सिंह, हेड कांस्टेबल जरनैल सिंह, हेड कांस्टेबल पंकज भण्डारी, कांस्टेबल सुरेन्द्र रौतेला शामिल रहे। इधर गंगोलीहाट में थानाध्यक्ष हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में पुलिस ने भादवि की धारा 323, 324 व 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीकृत वारंटी लक्ष्मण सिंह उर्फ लछम सिंह को गिरफ्तार किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।