Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Former India coach Anil Kumble says Virat Kohli should have played domestic cricket before Test season

खराब फॉर्म से गुजर रहे कोहली को कुंबले की सलाह, कहा- घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए था

  • भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले का मानना है कि घरेलू क्रिकेट में कुछ पारियों खेलने से विराट कोहली को मदद मिल सकती थी। कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में एक ही रन बना सके।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 03:08 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खराब शॉट खेलकर आउट हुए। कोहली खेल के सबसे लंबे प्रारूप में पिछले कुछ मैचों में बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने 70 रन बनाए थे और दूसरे मैच में वह पहली पारी में सिर्फ एक रन बना सके, जिसके कारण उनके फॉर्म पर सवाल उठने लगे हैं। भारत के पूर्व कोच अनिल कुंबले का मानना है कि विराट कोहली को लंबे टेस्ट सीजन शुरू होने से पहले घरेलू क्रिकेट में खेलने से फायदा हो सकता था। पहली पारी में विराट कोहली मिचेल सैंटरन की फुलटॉस गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

मिचेल सैंटनर के खिलाफ कोहली ने स्वीप खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद की लाइन में आए बिना उन्होंने शॉट खेला और इससे बैट और पैड के बीच में बड़ा गैप बना और गेंद स्टंप पर लगी। स्पोर्ट्स18 पर कुंबले ने कहा, ''शायद मैच सिचुएशन में एक या दो पारी मदद कर सकती थी। मैच में भाग लेना निश्चित रूप से अभ्यास से अधिक लाभदायक है। इससे फायदा होता है। अगर उन्हें लगता है कि पहले खेलने से उन्हें फ़ायदा होता और टीम प्रबंधन इससे सहमत होता, तो शायद ऐसा होता। हालांकि, मुझे नहीं लगता कि हम स्पिन के ख़िलाफ़ उनके संघर्ष का एकमात्र कारण इसे ही मान सकते हैं।"

कल के एक विकेट पर 16 रन से आगे खेलते हुए भारत को आज शुभमन गिल (30) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद अगले बल्लेबाज विराट कोहली (एक) रन बनाकर पवेलियन लौट गये। न्यूजीलैंड के स्पिनरों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने भारत ने यशस्वी जायसवाल (30), सरफराज खान (11) और ऋषभ पंत (18) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। आर अश्विन (चार) रन बनाकर आउट हुए। भोजनकाल तक भारत ने सात 107 के स्कोर पर अपने सात विकेट गवां दिए थे।

ये भी पढ़ें:भारतीय कप्तान जो सबसे ज्यादा बार हुए 0 पर आउट, रोहित-कोहली टॉप-5 में

लगातार गिरते विकेटों के बीच रवींद्र जडेजा ने 46 गेंदों पर (38) रनों की जूझारु पारी खेली। उनके आउट होने के बाद अगले बल्लेबाज आकाश दीप (छह) रन बनाकर आउट हुए। निचलेक्रम में बल्लेबाजी के लिए आए वाशिंगटन सुंदर ने नाबाद 18 रन की पारी खेली। भारतीय टीम 45.3 ओवर में 156 के स्कोर पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल सैंटनर 19.3 ओवर में 53 रन देकर सात विकेट लिए। ग्लेन फिलिप्स को दो विकेट मिले। टिम साउथी ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें