Fire Destroys House in Kendrapara Causing Loss of Thousands केंद्रपाड़ा में एक घर में अचानक लगी आग,हजारों रूपए की संपति जलकर स्वाहा, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsFire Destroys House in Kendrapara Causing Loss of Thousands

केंद्रपाड़ा में एक घर में अचानक लगी आग,हजारों रूपए की संपति जलकर स्वाहा

बिंदापाथर,प्रतिनिधि।थाना क्षेत्र के महुलबोना गांव के टोला केंद्रपाड़ा में लखिंदर सोरेन के घर में बीती रात अचानक आग लग गई। इस आगलगी की घटना में गृहस्वा

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSun, 18 May 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
केंद्रपाड़ा में एक घर में अचानक लगी आग,हजारों रूपए की संपति जलकर स्वाहा

केंद्रपाड़ा में एक घर में अचानक लगी आग,हजारों रूपए की संपति जलकर स्वाहा बिंदापाथर,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के महुलबोना गांव के टोला केंद्रपाड़ा में लखिंदर सोरेन के घर में बीती रात अचानक आग लग गई। इस आगलगी की घटना में गृहस्वामी का करीब 30 हजार रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। हालांकि आग लगने की वजह की जानकारी नहीं मिल पायी है। बीते रात अचानक लखिंदर के टाली के घर में अचानक आग की लपटें दिखाई दिया। गर्मी के कारण आंगन में सो रहे पीड़ित परिवार की हो हल्ला से ग्रामीण जुटे आग बुझाने का प्रयास किया। तब तक घर में रखा चावल, कपड़ा, आवश्यक कागजात व अन्य समाग्री सहित घर जल चुका था।

पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है। घटना की सूचना पाकर सुबह महुलबोना पंचायत के मुखिया सीलावंती सोरेन मौके पर पहुंची। इसके बाद घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं मुखिया ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता की आश्वासन दिया। फोटो बिंदापाथर 02: शनिवार को केंद्रपाड़ा में लखिंदर सोरेन के घर का जायजा लेती मुखिया सीलावंती सोरेन व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।