संपूर्ण समाधान दिवस में 239 में से मात्र 20 का निस्तारण
Bulandsehar News - जनपद की सभी सात तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 239 शिकायतें प्राप्त हुईं। सिकंदराबाद तहसील में डीएम ने 57 शिकायतें सुनीं, जिनमें से केवल 3 का निस्तारण हुआ। अन्य तहसीलों में...

जनपद की सभी सातों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम ने सिकंदराबाद तहसील में शिकायतों को सुनकर निस्तारण किया। सभी तहसीलों में कुल 239 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से मौके पर मात्र 20 शिकायतों का ही निस्तारण किया जा सका। सिकंदरबाद तहसील में डीएम श्रुति, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने लोगों की शिकायतें सुनीं। डीएम के समक्ष कुल 57 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं, इनमें मौके पर केवल तीन शिकायतों का निस्तारण किया गया। डीएम ने तत्काल शिकायतों के निस्ताऱण के निर्देश अधिकारियों को दिए। सदर तहसील में एसडीएम सदर नवीन कुमार की अध्यक्षता में लोगों की शिकायतें सुनीं गई।
इस दौरान कुल 29 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं, लेकिन मौके पर किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। खुर्जा तहसील में सीडीओ कुलदीप मीणा, स्याना तहसील में एसडीएम गजेंद्र सिंह, अनूपशहर में एडीएम वित्त अभिषेक कुमार सिंह व डिबाई में एसडीएम अंगद यादव की अध्यक्षता में लोगों की शिकायतें सुनीं गईं। शिकारपुर तहसील में शनिवार को एसडीएम दीपक कुमार पाल की अध्यक्षता में शिकायतें सुनीं गईं। तहसील कुल शिकायतें निस्तारित बुलंदशहर 29 00 सिकंदराबाद 57 03 खुर्जा 44 01 डिबाई 20 03 शिकारपुर 20 07 स्याना 34 04 अनूपशहर 35 02 कुल 239 20
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।