Union Minister Jitin Prasad Visits Shahjahanpur Addresses Local Issues शाहजहांपुर से राजनैतिक नहीं पारिवारिक रिश्ते: जितिन प्रसाद, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsUnion Minister Jitin Prasad Visits Shahjahanpur Addresses Local Issues

शाहजहांपुर से राजनैतिक नहीं पारिवारिक रिश्ते: जितिन प्रसाद

Shahjahnpur News - केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने शाहजहांपुर में एक दिवसीय भ्रमण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंने समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। जितिन ने कहा कि यहाँ...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 18 May 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
शाहजहांपुर से राजनैतिक नहीं पारिवारिक रिश्ते: जितिन प्रसाद

शाहजहांपुर/तिलहर, संवाददाता। केन्द्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद एक दिवसीय भ्रमण पर जनपद में रहे। उन्होंने अपने प्रसाद भवन आवास पर जनपद के विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं संगठन के लोगों से मुलाकात की। समस्याओं को सुनकर निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान जितिन ने कहा कि यहां के लोगों की समस्याओं का निदान भी उनके लिए सदैव से प्राथमिकता पर रहा है और हमेशा रहेगा। क्योंकि यहां से उनके राजनैतिक नहीं, बल्कि परिवारिक रिश्ते हैं। जनसमस्याएं सुनने के उपरांत उन्होंने नगर के वरिष्ठ आयकर अधिवक्ता सतीश बाबू सक्सेना, तिलहर के डभौरा निवासी पूर्व डिप्टी एसपी शील कुमार सिंह, सिंधौली के बड़ावन निवासी राजवीर कनौजिया की मां एवं बसुलिया निवासी राम पाल दीक्षित के गत दिनों निधन पर उनके परिजनों से मुलाकात अपनी संवेदना व्यक्त की।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्र, एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता, विधायक अरविंद सिंह, मंत्री के मीडिया प्रभारी विनीन मिश्र, भूपेंद्र सिंह, सौरभ सिंह गांधी, दिव्यांश सिंह, युवराज सिंह, प्रेमपाल सिंह, अजय सिंह, विनोद सिंह, चंद्रभान सिंह अन्ना आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।