Jhansi Railway SP Vipul Srivastava Inspects GRP Station and Security Measures अब दूर होंगी समस्याएं, जीआरपी थाने में बनेगा हवालात, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsJhansi Railway SP Vipul Srivastava Inspects GRP Station and Security Measures

अब दूर होंगी समस्याएं, जीआरपी थाने में बनेगा हवालात

Orai News - रेलवे एसपी ने जीआरपी थाने का औचक निरीक्षण देखी व्यवस्थाएंबाेले एसपी, रेलवे के डीआरएम से करेंगे बात, कराएंगे हल टे्रनों की घटनाओं को रोकने के लिए इंस्प

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 18 May 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
अब दूर होंगी समस्याएं, जीआरपी थाने में बनेगा हवालात

उरई, संवाददाता। झांसी के रेलवे एसपी विपुल श्रीवास्तव ने जीआरपी थाने का आकस्मिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने विवेचनाओं के निस्तारण के साथ टे्रनों व रेलवे स्टेशन पर क्राइम कंट्रोल के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि जीआरपी थाने के पास हवालात बनना प्रस्तावित है। डीआरएम से बात कर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा। इधर, हवालात बनने से थानेदार से लेकर मुंशी व सिपाहियों की वर्षों पुरानी परेशानी दूर हो जाएंगी। शनिवार सुबह दस बजे रेलवे एसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाने पहुंच गए। अचानक अधिकारी को देख हड़कंप मच गया। थाने में आने के बाद इधर उधर घूम रहे सिपाही मौके पर पहुंचे।

एसपी ने थाने को बारीकी से देखा। अपराध रजिस्टर पर नजर डाली। विवेचनाओं को प्रगति को देखा और जल्द से जल्द निस्तारित किए जाने के निर्देश इंस्पेक्टर इंद्रजीत सरोज को दिए। उन्होंने मैंस को भी मौके पर जाकर चेक किया। साफ सफाई के साथ थाने को हरा भरा बनाए रखने को कहा। एसपी ने कहा कि लंबे समय से जीआरपी थाने को हवालात की जरुरत है। रेलवे के अधिकारियों को लिखा पढ़ी की गई है। निरीक्षण पर आए एसपी ने हवालात के लिए जगह भी देखी। इस दौरान एसओ इंद्रजीत सरोज, सब इंस्पेक्टर गोविंद सक्सेना के साथ वेदप्रकाश आदि मौजूद रहे। रेलवे स्टेशन पर भ्रमण कर देखी सुरक्षा उरई। एसपी ने रेलवे स्टेशन का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था देखी। उन्होंने प्लेटफार्म के साथ सरकुलेटिंग एरिया का मुआयना किया। इस दौरान सुरक्षा में लगे सिपाहियों से बातचीत कर कडे़ दिशा निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।