जायसवाल की रूट के क्लब में एंट्री, 2024 में ऐसा करने वाले बने दूसरे क्रिकेटर
- यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में इस साल 1000 रन का आंकड़ा पार करने वाले मात्र दूसरे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले ये कारनामा जो रूट ने किया था।

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पुणे टेस्ट में 30 के निजी स्कोर पर आउट हुए। वह टीम के लिए बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए, मगर उन्होंने इस छोटी से पारी के दम पर ही इंग्लैंड के स्पेशलिस्ट जो रूट के क्लब में अपनी जगह बना ली है। यशस्वी जायसवाल जो रूट के बाद टेस्ट क्रिकेट में इस साल 1000 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। जी हां, जो रूट 1305 रनों के साथ इस लिस्ट के टॉप पर हैं, वहीं यशस्वी के बल्ले से इस साल 1007 रन निकले हैं।
यशस्वी जायसवाल ने साल 2024 में अभी तक 10 टेस्ट की 18 पारियों में 59.23 की लाजवाब औसत के साथ यह रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 6 अर्धशतक के साथ 2 शतक दर्ज है। इस दौरान उन्होंने एक बार 200 रन का आंकड़ा भी पार किया। यशस्वी जायसवाल का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 214 रनों का है।
वहीं बात जो रूट की करें तो, अभी तक इस साल उन्होंने 14 टेस्ट मैच में 24 पारियां खेली है जिसमें उनका औसत 59.31 का रहा है। वह साल 2024 में 5 शतक के साथ 4 अर्धशतक लगा चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।