शाहीन अफरीदी ने बाबर को शतक बनाने से रोका, चैंपियंस कप में लाखों पाकिस्तान फैंस का दिल टूटा; सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल
- तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने लायंस के लिए खेलते हुए स्टैलियंस के बल्लेबाज बाबर आजम को आउट किया। बाबर आजम ने इस मैच में अच्छी पारी खेली और 79 गेंद में 76 रन बनाकर आउट हुए।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने शुक्रवार को चैंपियंस कप के दौरान पाकिस्तान के सीमित ओवरों के कप्तान बाबर आजम को आउट किया। बाबर आजम ने पवेलियन लौटने से पहले 79 गेंद में दमदार 76 रन की पारी खेली थी और शतक की तरफ बढ़ रहे थे। शाहीन अफरीदी और बाबर आजम के बीच पिछले कुछ समय से कैप्टेंसी को लेकर दूरियां बन गई हैं, पिछले साल वनडे विश्व कप में मिली हार के बाद शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाया गया था लेकिन कुछ महीने बाद फिर बाबर आजम को कैप्टेंसी सौंपी गई। हालांकि इस फेरबदल से पाकिस्तान पर गलत प्रभाव पड़ा और टीम का प्रदर्शन काफी खराब हो गया है।
बाबर आजम पारी के 35वें ओवर में आउट हुए। वह शाहीन अफरीदी की बाउंसर पर पुल मारना चाहते थे लेकिन गेंद डीप फाइन लेग की तरफ गई, जहां वह कैच आउट हुए। ये शॉट खेलने के दौरान बाबर पूरी तरह झोंक नहीं सके और एक हाथ बल्ले से फिसल गया। अफरीदी ने अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में विकेट लेने का जश्न मनाया। बाबर आजम को अपना 30वां लिस्ट ए शतक लगाने के लिए सिर्फ 24 रन चाहिए थे लेकिन उन्होंने तेजी से रन बनाने के लिए बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। बाबर के नाम 29 लिस्ट ए शतक हैं और 181 मैचों में 55 की शानदार औसत से 8645 रन बनाए हैं।
स्टैलियंस की पारी के दौरान याशिर खान के आउट होने के बाद बाबर आजम बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। उन्होंने शान मसूद के साथ 39 रन जोड़े। इसके बाद बाबर आजम ने तैयब ताहिर के साथ मिलकर 114 रनों की साझेदारी की। ताहिर ने 74 गेंद में 72 रन बनाए। बाबर आजम ने आउट होने से पहले 79 गेंद में नौ चौको की मदद से 76 रन की पारी खेली। बाबर आजम के लिए ये पारी कई मायनों में काफी जरूरी थी। क्योंकि पिछले कुछ समय से उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे। बाबर ने अपनी पिछली पारियों में 32*, 0, 22, 31 और 11 रन बनाए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।