Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Brad Hogg Compared bad form between Babar Azam and Virat Kohli after Pakistan legend dropped

ब्रैड हॉग ने समझाया क्यों विराट कोहली नहीं हुए थे ड्रॉप और क्यों बाबर आजम हुए टीम आउट

पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाबर आजम को ड्रॉप किया जाएगा, यह सोचकर ही अजीब लगता है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में ऐसा देखने को मिला है। बाबर आजम को सीरीज के बचे हुए दो टेस्ट से बाहर कर दिया गया है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 Oct 2024 02:24 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान टेस्ट स्क्वॉड से बाबर आजम का पत्ता कट गया है, सिर्फ बाबर का ही नहीं इसके अलावा नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी भी इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। इसके बाद से पाकिस्तान सिलेक्टर्स की जमकर आलोचना हो रही है। सबका सवाल यही है कि जब विराट कोहली खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, तो टीम इंडिया से उन्हें ड्रॉप नहीं किया गया था, लेकिन जब बाबर आजम की खराब फॉर्म आई तो उन्हें पाकिस्तान टीम से ड्रॉप कर दिया गया। इस पूरी सिचुएशन को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने बहुत अच्छी तरह से समझाया है।

बाबर आजम और विराट कोहली की खराब फॉर्म को कम्पेयर करते हुए एक ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। हालांकि इस ट्वीट में उन्होंने बाबर आजम के बाहर होने की अफवाह की बात की है, जबकि बाबर आजम को टीम से बाहर किया जा चुका है।

ब्रैड हॉग ने ट्विटर पर लिखा, ‘बाबर आजम के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बचे हुए दो टेस्ट मैच के लिए टीम से बाहर होने की अफवाह के बाद विराट कोहली और बाबर आजम की खराब फॉर्म को कम्पेयर किया है। इंडियाः विराट कोहली की खराब फॉर्म के दौरान टीम इंडिया का विनिंग परसेंट 2nd बेस्ट था, वहीं बाबर आजम के खराब फॉर्म के दौरान पाकिस्तान का विनिंग परसेंट 2nd सबसे खराब है। मुश्किल फैसले लेने का समय आ गया है।’

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत पिछले कुछ समय से काफी ज्यादा खराब चल रही है। हाल में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 0-2 से क्लीनस्वीप झेलना पड़ा था, इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान टीम ने पहली पारी में 556 रन बनाए, लेकिन बावजूद इसके उसे एक पारी 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें