Violent Clash Between Two Groups in Devpur Village Serious Allegations Filed आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, काउंटर केस दर्ज, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsViolent Clash Between Two Groups in Devpur Village Serious Allegations Filed

आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, काउंटर केस दर्ज

जसीडीह के देवपुर गांव में आपसी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। उषा देवी और सुनीता देवी ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ गाली-गलौज...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 18 May 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, काउंटर केस दर्ज

जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के देवपुर गांव में आपसी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पहले पक्ष की उषा देवी ने बताया कि गांव के अमरनाथ झा, सुनीता देवी, पवन झा और हीरा कुमार झा ने उनके घर में घुसकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर मारपीट की गई और सोने की चेन, नगदी समेत अन्य सामान छीन लिए गए तथा महिला के साथ दुर्व्यवहार किया गया। वहीं दूसरे पक्ष की सुनीता देवी ने आरोप लगाया है कि ब्रह्मानंद झा, चतुरानंद झा, दयानंद झा, प्रवेश रंजन झा, निलेश रंजन झा, अर्चना देवी, कंचन देवी, विनीता देवी, सपना झा, खुशबू झा, अंशु कुमार, पीहू कुमारी ने उनके घर में घुसकर गाली-गलौज की और विरोध करने पर मारपीट कर घर का सामान फेंक दिया।

पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।