NCERT Launches 28 Online Courses for Class 11 and 12 Students 11 विषयों के 28 ऑनलाइन कोर्स का लाभ लेंगे छात्र, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsNCERT Launches 28 Online Courses for Class 11 and 12 Students

11 विषयों के 28 ऑनलाइन कोर्स का लाभ लेंगे छात्र

एनसीईआरटी ने स्वयं पोर्टल पर लांच किया 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए कोर्स

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 18 May 2025 04:12 AM
share Share
Follow Us on
11 विषयों के 28 ऑनलाइन कोर्स का लाभ लेंगे छात्र

भागलपुर, वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय शिक्षा एवं शोध प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की ओर से ग्यारहवीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए 28 तरह के ऑनलाइन कोर्स का संचालन किया जा रहा है। छात्रों की मदद और सीखने की प्रवृत्ति को बढ़ाने के लिए 11 विषय क्षेत्र पर 28 ऑनलाइन कोर्स का संचालन होना है। इनमें अकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज, जीवविज्ञान, रसायन शास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल, गणित, भौतिकी, अंग्रेजी और समाजशास्त्र आदि शामिल हैं। इस कोर्स का संचालन एनसीईआरटी के स्वयं पोर्टल पर किया जाना इस बाबत केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की अकादमिक निदेशक डॉ प्रज्ञा एम सिंह ने संबद्ध सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों तथा प्रबंधकों को निर्देश दिया है।

साथ ही इसमें ज्यादा से ज्यादा छात्र शामिल हो सकें, इसके लिए प्रयास किये जाने को कहा है। बोर्ड की ओर से जारी निर्देश के अनुसार कोर्स के लिए पंजीकरण का समापन एक सितंबर को हो जाएगा। परीक्षा में शामिल होने को सात से नौ सितंबर तक रजिस्ट्रेशन होगा। जबकि 10 से 15 सितंबर तक परीक्षा की अंतिम तिथि तथा कोर्स के समापन की तिथि 15 सितंबर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।