केएल राहुल नहीं! रोहित शर्मा हुए बाहर तो BGT में ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं कप्तान
- रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं। ऐसे में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल और ऋषभ पंत में से किसी को कप्तानी का मौका मिल सकता है।
भारत को अगले महीने 5 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर यह आ रही है कि निजी कारणों के चलते कप्तान रोहित शर्मा शुरुआती कुछ मैचों के लिए अनुपलब्ध हो सकते हैं। ऐसे में टीम इंडिया को एक अनुभवहीन कप्तान की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत करनी होगी। जानकारी के मुताबिक रोहित शर्मा ने बीसीसीआई को इसकी जानकारी दे दी है। हालांकि यह भी जानकारी सामने आ रही है कि अगर रोहित शर्मा का यह निजी मामला सीरीज शुरू होने से पहले सुलझ जाता है तो वह शुरुआती मैच से ही टीम के साथ नजर आएंगे। मगर रोहित शर्मा अगर अनुपलब्ध रहते हैं तो उनकी गैरमौजूदगी में कौन कप्तानी करेगा ये सबसे बड़ा सवाल है।
आईए उन तीन खिलाड़ियों के बारे में आपको बताते हैं तो रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुरुआती मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं-
जसप्रीत बुमराह-
जसप्रीत बुमराह पिछले लंबे समय से भारतीय लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा रहे हैं। वहीं वह टीम के सीनियर खिलाड़ी भी है। बुमराह को टेस्ट क्रिकेट में एक मैच की कप्तानी का अनुभव भी है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ रिशेड्यूल मैच में टीम इंडिया की अगुवाई की थी, जब रोहित शर्मा अनुपलब्ध थे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उन्हें एक बार फिर कप्तानी का मौका मिल सकता है। वह इस रेस में फिलहाल सबसे आगे हैं। अगर रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह से ऊपर किसी और को चुना जाता है तो यह हैरान कर देने वाला फैसला होगा।
शुभमन गिल
शुभमन गिल का नाम बीसीसीआई के उन चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है जिसे बोर्ड फ्यूचर कैप्टन के लिए तैयार कर रहा है। गिल को हाल ही में श्रीलंका दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज का उप-कप्तान चुना गया था। वहीं दलिप ट्रॉफी में भी वह एक टीम की अगुवाई करते हुए नजर आए थे। 25 साल के गिल भी टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करने के एक बेहतरीन विकल्प हैं।
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत को कार एक्सीडेंट से पहले भारत के अगले टेस्ट कप्तान के रूप में देखा जा रहा था। 21 महीने बाद लाल गेंद वाले क्रिकेट में वापसी करते हुए, 27 वर्षीय खिलाड़ी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और उन्हें लीडरशिप ग्रुप में वापस लाने के बारे में चर्चा जल्द ही फिर से शुरू हो जाएगी। पंत इससे पहले टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया की अगुवाई कर चुके हैं।
केएल राहुल क्यों नहीं
विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद मौजूदा टीम में अगर किसी को टेस्ट क्रिकेट में भारत की कप्तानी करने का सबसे ज्यादा अनुभव है तो वो हैं केएल राहुल। राहुल ने जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका और 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में टीम की कप्तानी की है। हालांकि, चोट की वजह से राहुल ने सभी फॉर्मेट में उप-कप्तान का पद खो दिया है। टीम में उनकी जगह को लेकर चल रही बहस के बीच, अगरकर द्वारा राहुल को चुनना एक आश्चर्य की बात होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।