Young Man Commits Suicide After Alleged Harassment by Wife and Her Lover रिखिया: रेल ट्रैक पर मिला युवक का शव मामले में पति-पत्नी पर प्राथमिकी दर्ज, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsYoung Man Commits Suicide After Alleged Harassment by Wife and Her Lover

रिखिया: रेल ट्रैक पर मिला युवक का शव मामले में पति-पत्नी पर प्राथमिकी दर्ज

देवघर के रिखिया थाना क्षेत्र में बलसारा के पास एक युवक संतोष यादव का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। उसकी पत्नी अमावती देवी ने पूजा देवी और शेखर यादव पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। बताया गया कि इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 18 May 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on
रिखिया: रेल ट्रैक पर मिला युवक का शव मामले में पति-पत्नी पर प्राथमिकी दर्ज

देवघर,प्रतिनिधि। रिखिया थाना के बलसारा के पास स्थित रेल पुल के नीचे ट्रैक पर मिला युवक का शव मामले में दो के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है। जिसमें मृतक संतोष यादव की पत्नी 22 वर्षीय अमावती देवी ने थाना क्षेत्र के ठाढ़ियारा गांव निवासी पूजा देवी व उसके शेखर यादव को आरोपी बनाया है। बताया कि उक्त आरोपी पति-पत्नी के द्वारा पति संतोष यादव को मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा था । जिसके कारण रेल के सामने आकर पति ने आत्महत्या कर लिया । वहीं थाना प्रभारी दीपक कुमार साव मामले की जांच पड़ताल करने में लगे हैं।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। बता दें कि तीन दिनों पहले रिखिया थाना के बलसरा रेलपे पुल के पास एक युवक ने रेल के सामने जा कर आत्महत्या कर लिया था । मामले की जानकारी पुलिस को होने के बाद शव को जब्त कर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया था । वहीं घटना के बाद मृतक के बड़े भाई विकास कुमार यादव ने जानकारी दी थी कि छोटा भाई संतोष का कुछ समय से एक महिला के साथ प्रेम संबंध था, जिसकी जानकारी उसकी पत्नी को हाल ही में हुई थी। संतोष की पत्नी दिल्ली के एक निजी अस्पताल में कार्यरत है और कुछ दिनों पूर्व ही वह छुट्टी लेकर घर आई थी। पत्नी और प्रेमिका के बीच इस विषय को लेकर विवाद भी हुआ था। विकास कुमार का दावा था कि संतोष उसके प्रेमिका और उसके पति ने मिलकर प्रताड़ित किया । जिसके कारण वह आत्महत्या कर लिया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।