Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs aus Scott Boland share an update on Mitchell Starc injury says He is someone who can play through a lot of pain

मिचेल स्टार्क की इंजरी को लेकर स्कॉट बोलैंड ने दिया अपडेट, कहा- वह दर्द में भी गेंदबाजी कर सकता है

  • स्कॉट बोलैंड ने कहा है कि मिचेल स्टार्क दर्द के बावजूद गेंदबाजी कर सकते हैं। उन्होंने कहा है कि स्टार्क की चोट को लेकर कोई परेशानी वाली बात नहीं है और वह ठीक है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Dec 2024 04:09 PM
share Share
Follow Us on

तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने शनिवार को भारतीय पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खेमे की टेंशन बढ़ा दी थी। गेंदबाजी के दौरान मिचेल स्टार्क दर्द में दिखे लेकिन गेंदबाजी जारी रखी। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद स्कॉट बोलैंड ने उनकी इंजरी को लेकर अपडेट दी है। बोलैंड का मानना है कि स्टार्क ठीक हैं। तीसरे मैच में स्टार्क गेंद से कमाल नहीं दिखा सके और तीसरे दिन तक मैच में एक भी विकेट नहीं ले सके हैं।

मिचेल स्टार्क मेलबर्न में खेले जा रहे मैच के तीसरे दिन गेंदबाजी के दौरान अपनी पीठ पकड़े हुए नजर आए। जिसके बाद टीम के फिजियोथेरेपिस्ट निक जोन्स ने उनका इलाज किया। बोलैंड ने कहा कि स्टार्क बेहतर दिख रहे हैं और अच्छी स्पीड से गेंदबाजी कर रहे हैं। स्कॉट बोलैंड ने 27 ओवर में 57 रन देकर तीन विकेट लिए हैं।

स्कॉट बोलैंड ने कहा, ''वह ठीक है। उसकी पीठ या पसली में कहीं हल्की सी दिक्कत है। मुझे नहीं पता शायद पीछे कही हैं। लेकिन ब्रेक के बाद जब वापस आया तो 140 किमी/घंटा की स्पीड से गेंदबाजी कर रहा था। इसलिए मुझे लग रहा है कि वह ठीक है।''

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि वह जितना मजबूत है, उसे उतना कम आंका गया है। कुछ साल पहले यहां एमसीजी में उसकी अंगुली टूट गई थी और हम उसे बिल्कुल भी गेंदबाजी न करने की योजना बना रहे थे और फिर वह बाहर आया और 140 किमी/घंटा की रफ्तार से स्विंगर गेंदबाजी की।”

ये भी पढ़ें:नीतीश को मिलना चाहिए प्रमोशन, रवि शास्त्री और संजय मांजरेकर ने कर दी डिमांड

बोलैंड ने कहा, ''वह ऐसा गेंदबाज है जो दर्द में भी खेल सकता है और आप शायद यह बता सकते हैं (क्योंकि) वह अब तक करीब 90 टेस्ट मैच खेल चुका है। और बतौर तेज गेंदबाज ऐसे बहुत कम मैच होते हैं जहां आप बिना किसी परेशानी के खेलते हैं। वह ऐसा खिलाड़ी है जो तब भी उसी गति से गेंदबाजी कर सकता है जब वह वास्तव में दर्द में हो, जो एक बहुत अच्छी विशेषता है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें