Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Aakash Chopra trolls Pakistan Cricket Teams says we dont drop players we dont even drop catches we rest the ball

आकाश चोपड़ा ने बिना नाम लिए पाकिस्तान की मेंस और वुमेंस टीम को एक साथ कर दिया ट्रोल, बोले- हम तो...

  • पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बिना नाम लिए पाकिस्तान की मेंस और वुमेंस टीम को एक साथ ट्रोल कर दिया। एक लाइन में उन्होंने बाबर आजम का जिक्र किया और दूसरी लाइन में पाकिस्तान की महिला टीम की फील्डिंग का।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 15 Oct 2024 07:56 AM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान की मेंस और वुमेंस क्रिकेट टीम को एक साथ ट्रोल कर दिया। उन्होंने सिर्फ दो लाइन का एक पोस्ट अपने एक्स अकाउंट पर किया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की टीम का नाम तो नहीं लिया, लेकिन फिर भी उनका इशारा पाकिस्तान की ओर ही था। एक दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम को टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया था और दूसरे दिन पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप के मैच में उतने कैच पकड़े नहीं, उससे कहीं ज्यादा कैच ड्रॉप कर दिए। इसी को लेकर आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान के मजे लिए।

आकाश चोपड़ा ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, "एशिया में, हम खिलाड़ियों को ‘ड्रॉप’ नहीं करते…हम उन्हें ‘आराम’ देते हैं। वास्तव में, हम तो कैच भी नहीं ड्रॉप करते…हम गेंद को जमीन पर रेस्ट करा देते हैं।" इस दो लाइन के पोस्ट में आकाश चोपड़ा ने मेंस और वुमेंस टीम के मजे लिए। बाबर आजम को टेस्ट टीम से परफॉर्मेंस के बेस पर ड्रॉप किया, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि हम बाबर समेत तीन गेंदबाजों को आराम दे रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान की महिला टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने आखिरी टी20 वर्ल्ड कप 2024 लीग मैच में कुल 8 कैच छोड़े और 5 कैच पकड़े। इस वजह से उन्होंने कैच ड्रॉप करने का जिक्र भी किया।

हालांकि, आकाश चोपड़ा को भी एक एक्स हैंडल ने ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन आकाश चोपड़ा ने उस पाकिस्तानी हैंडलर को उसी भाषा में जवाब दिया। ट्रोल क्रिकेट नाम के एक्स हैंडल की ओर से जसप्रीत बुमराह की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल की तस्वीर शेयर की गई, जिसमें उन्होंने नो बॉल फेंकी थी। उस शख्स ने रिप्लाई करते हुए लिखा, "एशिया में हम नो बॉल नहीं फेंकते, बल्कि लाइन क्रॉस करते हैं।" इस पर आकाश चोपड़ा नहीं रुके और उन्होंने पाकिस्तान के ही एक तेज गेंदबाज की लंबी नो बॉल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "तुम्हें उस रास्ते पर नहीं जाना चाहिए था।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें