Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़A costly attempt at a photo with Sam Konstas watch video

कोंस्टास के साथ फोटो लेने के चक्कर में क्या कर बैठा फैन, VIDEO बढ़ा देगा धड़कन

ऑस्ट्रेलिया के युवा बैटर सैम कोंस्टास की फैन फॉलोइंग एकदम से काफी बढ़ गई है। इस खिलाड़ी ने हाल में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में काफी चर्चा बटोरी थी। कोंस्टास के साथ फोटो खिंचाने के चक्कर में फैन ने गजब ही कर डाला।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 05:43 PM
share Share
Follow Us on

बिग बैश लीग (बीबीएल) में सैम कोंस्टास सिडनी थंडर के लिए खेलते हैं। 26 दिसंबर के बाद से सैम की फैन फॉलोइंग एकदम से काफी ज्यादा हो गई है। हाल ही में भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो टेस्ट मैचों में सैम कोंस्टास ने उस्मान ख्वाजा के साथ पारी का आगाज किया। डेब्यू पारी में पचासा ठोकने वाले कोंस्टास हालांकि इसके बाद तीन पारियों में कुछ खास कमाल दिखा नहीं पाए। कोंस्टास की अपने डेब्यू टेस्ट में ही टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटविराट कोहली से भिड़ंत हो गई थी। कोंस्टास ने दो ही टेस्ट मैच खेले, लेकिन अपनी बैटिंग के साथ-साथ अपने एटिट्यूड के लिए भी काफी चर्चा में रहे। उनके साथ फोटो खिचाने के चक्कर में एक फैन ने ऐसा कुछ किया, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, हालांकि सही समय पर उसे अपनी गलती का अहसास हो गया और दुर्घटना होने से बच गई।

क्रिकेट सेंट्रल के पास के एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज काफी वायरल हो रही है। इसमें सैम कोंस्टास अपनी क्रिकेट किट के साथ स्टेडियम के अंदर घुसने जा रहे हैं, तभी उनके साथ फोटो खिचाने के चक्कर में एक फैन ने अपनी गाड़ी को ढंग से पार्क किए बिना ही उनके पीछे दौड़ लगा दी। इतने में गाड़ी अपनी जगह से आगे की ओर बढ़ने लगी।

फैन को जल्द ही अपनी गलती का अहसास हो गया और उसने आनन-फानन में किसी तरह गाड़ी को रोका। इस दौरान बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और गाड़ी बस सामने वाली गाड़ी से जाकर हल्का सा टकरा गई। सैम कोंस्टास विराट के साथ भिड़ंत के लिए काफी ज्यादा चर्चा में रहे थे। बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन विराट ने कोंस्टास को कंधा मारा था, जिसके बाद कोंस्टास और उनके बीच तीखी बहस भी हो गई थी। हालांकि बाद में कोंस्टास ने कहा कि मैदान पर जो कुछ होता है, वह वहीं रह जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें