विजेताओं को दिये गये आकर्षक इनाम
Hathras News - फोटो कैप्शन- विजेताओं को दिये गये आकर्षकविजेताओं को दिये गये आकर्षकविजेताओं को दिये गये आकर्षकविजेताओं को दिये गये आकर्षकविजेताओं को दिये गये आकर्षकवि

फोटो कैप्शन- 47 विनायक इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद बच्चों के अभिभावक विजेताओं को दिये गये आकर्षक इनाम -विनायक स्कूल में मनाया गया मडर्स डे हाथरस। शहर के विनायक इंटरनेशनल स्कूल में मदर्स डे का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और भावनात्मक वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसे विद्यालय के प्राचार्य सुमित सक्सेना एवं एडमिनिस्ट्रेटर करीना सिंघल द्वारा किया गया। छोटे छोटे बच्चों द्वारा सभी का टीका लगाकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम की मुख्य झलक वह भावनात्मक नृत्य प्रस्तुति रही, जो छात्रों ने अपनी माताओं के लिए समर्पित की - प्रस्तुति इतनी भावभीनी थी कि कई माताएं अपनी भावनाओं को रोक नहीं सकीं।
माताओं के लिए 'म्यूजिकल चेयर', 'पजल सॉल्विंग', 'बैलून ब्लास्ट', और ' गैस दा सॉन्ग जैसे मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें उन्होंने पूरे उत्साह से भाग लिया। विजेताओं को विद्यालय की ओर से आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। माताओं द्वारा भजन, कविताएं एवं डांस प्रस्तुत किए गए जिसने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम के अंत में माताओं ने मंच पर आकर अपने अनुभव साझा किए और विद्यालय द्वारा बच्चों में संस्कार और आत्मविश्वास भरने के प्रयासों की सराहना की। मंच का कुशल संचालन कमलेश राघव, अविनाश सिंह,शुभिका अग्रवाल,हर्ष , जयललिता कुशवाह द्वारा किया गया। सभी अध्यापकों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान रहा। यह आयोजन माँ के त्याग, प्रेम और समर्पण को समर्पित रहा - माँ, जो बिना थके जीवनभर संवारती है, हर आशीर्वाद में सबसे पहले अपने बच्चों को याद करती है और जिनके बिना कोई भी सफलता अधूरी है। ।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।