Farmer s Wheat Bags Stolen at Government Purchase Center Suspect Flees गांव से निकलने पर देख लेने की दी धमकी, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsFarmer s Wheat Bags Stolen at Government Purchase Center Suspect Flees

गांव से निकलने पर देख लेने की दी धमकी

Farrukhabad-kannauj News - नवाबगंज। थाना मेरापुर के गांव नगला खोटा निवासी राजेश कुमार मंगलवार दोपहर लगभग साढ़े

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 13 May 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
गांव से निकलने पर देख लेने की दी धमकी

नवाबगंज। थाना मेरापुर के गांव नगला खोटा निवासी राजेश कुमार मंगलवार दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे नवाबगंज के फर्रुखाबाद रोड स्थित सरकारी क्रय केंद्र पर अपना गेहूं बेचने आए थे। जैसे ही राजेश गेहूं की बोरी लदी पिकअप को गेट के अंदर कर रहे थे। उसी समय पिकअप से दो बोरी गेहूं की पीछे से गिर गई। जब राजेश ने गाड़ी में बोरियों की गिनती की तो पता चला कि गाड़ी दो बोरी गायब है। राजेश गोदाम से बाहर बोरियों को देखने गया तो गेट के पास जमीन पर बोरी गिरे होने के निशान बने हुए थे। जिस पर राजेश ने पड़ोसी में एक दुकान पर जाकर देख तो दोनों बोरी दुकान के अंदर रखी मिली।

राजेश को वहीं बैठे थाना नवाबगंज के गांव बलीपुर निवासी एक युवक पर दोनों बोरियों को गायब करने का शक हुआ। तो युवक वहां से फरार हो गया। राजेश ने युवक को फोन कर बोरी का उलाहना दिया। तो युवक फोन पर गाली गलौज करने लगा और गांव से निकलने पर देख लेने की धमकी देने लगा। नवाबगंज थाने पहुंचे राजेश ने युवक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही करने का भरोसा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।