Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC CSE 2024 interview dates : UPSC IAS Interview dates released check full name wise schedule here

UPSC CSE interview dates : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा इंटरव्यू 7 जनवरी से, शेड्यूल Direct Link

  • UPSC IAS Interview dates : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) मेन्स 2024 के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया है। उम्मीदवारों का व्यक्तित्व परीक्षण 7 जनवरी, 2025 से शुरू होगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Dec 2024 07:06 PM
share Share
Follow Us on

UPSC CSE 2024 interview dates : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 के इंटरव्यू राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया है। इंटरव्यू 7 जनवरी 2025 से 17 अप्रैल 2025 तक चलेंगे। सीएसई मुख्य परीक्षा में सफल 2845 अभ्यर्थी upsc.gov.in पर जाकर अपने रोल नंबर के जरिए चेक कर सकते हैं कि उनका इंटरव्यू किस डेट को और किस सेशन में होगा। इंटरव्यू के एडमिट कार्ड upsc.gov.in पर जल्द ही अपलोड कर दिए जाएंगे।

यूपीएससी सिविल सेवा इंटरव्यू दो सेशन में आयोजित किया जाएगा। जिनका इंटरव्यू सुबह वाले सेशन में होगा, उन्हें सुबह 9 बजे रिपोर्ट करना होगा। जिनका इंटरव्यू दोपहर के सेशन में होगा, उन्हें दोपहर 1 बजे रिपोर्ट करना होगा। आधिकारिक नोटिस के मुताबिक उम्मीदवारों को सूचित किया गया है कि इंटरव्यू की तारीख और समय में बदलाव के लिए किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा अगर कोई उम्मीदवार निर्धारित तिथि और समय के भीतर डीएएफ-द्वितीय नहीं भर पाता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।

यूपीएससी ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 9 दिसंबर को जारी किया था। इसमें प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जा रहा है।

शेड्यूल डायरेक्ट लिंक

साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को यात्रा व्यय दी जाएगी। यह केवल द्वितीय श्रेणी या स्लीपर श्रेणी के मेल एक्सप्रेस ट्रेन किराए के लिए प्रदान की जाएगी। उम्मीदवारों को इसके लिए संबंधित दस्तावेजों के साथ यात्रा खर्च की रसीदें प्रस्तुत करनी होंगी।

आयोग हर साल तीन चरणों - प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार - में सिविल सेवा परीक्षा कराता है जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी चुने जाते हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार, राजस्थान और एमपी से इस बार कितने IAS अफसर बने, देखें लिस्ट

ऐसे करें इंटरव्यू तिथियां चेक

- यूपीएससी सीएसई शेड्यूल को देखने के लिए उम्मीदवारों को UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।

- यहां पर उन्हें "CSE 2024 Personality Test" लिंक पर क्लिक करना होगा।

- पीडीएफ फाइल खुलने पर रोल नंबर के मुताबिक साक्षात्कार का पूरा कार्यक्रम देख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें