UPSC IAS : बिहार, राजस्थान और एमपी से इस बार कितने आईएएस बने, किसको क्या मिला, देखें लिस्ट
- UPSC IAS Exam , UPSC Civil Services Exam : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 पास कर राजस्थान से 23 अभ्यर्थी आईएएस अफसर बनने में सफल रहे। जबकि इस राज्य को 13 नए आईएएस अफसर मिले हैं।
UPSC IAS Exam , UPSC Civil Services Exam : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 पास कर राजस्थान से 23 अभ्यर्थी आईएएस अफसर बनने में सफल रहे। जबकि इस राज्य को 13 नए आईएएस अफसर मिले हैं। बिहार की बात करें तो यहां से 11 अभ्यर्थी आईएएस अफसर बनने में सफल रहे जबकि इसे 11 अफसर मिले हैं। वहीं मध्य प्रदेश से सिविल सेवा परीक्षा 2023 के जरिए 7 अभ्यर्थी आईएएस अफसर बनने में कामयाब रहे। एमपी के इस वर्ष 9 नए आईएस अफसर मिले। आपको बता दें कि पिछले साल की तरह इस वर्ष भी यूपी से सबसे ज्यादा 27 आईएएस अफसर बने हैं। राजस्थान दूसरे स्थान पर है। आपको बता दें कि सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट 16 अप्रैल को जारी किया गया था जिसके अनुसार 1143 वैकेंसी के लिए कुल 1016 उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए अनुशंसा की गयी थी। शेष पदों के लिए रिजर्व लिस्ट 25 अक्टूबर 2024 को जारी की गई जिसमें 120 और उम्मीदवारों की सिफारिश की गई थी। 180 अभ्यर्थियों को आईएएस मिला है।
नीचे देखें राजस्थान, बिहार और मध्य प्रदेश से इस वर्ष कौन कौन आईएएस अफसर बना और उन्हें कौन सा कैडर मिला-
राजस्थान से ये 23 अभ्यर्थी आईएएस अफसर बनने में सफल रहे-
नाम, रैंक कैटेगरी राज्य कैडर
आशीष कुमार (8) सामान्य राजस्थान मध्य प्रदेश
पुरूराज सिंह सोलंकी (21) सामान्य राजस्थान कर्नाटक
मोहन लाल (53) ओ.बी.सी. (जीएम) राजस्थान राजस्थान
खुशहाली सोलंकी (61) सामान्य राजस्थान पश्चिम बंगाल
कृष्णा जोशी (73) सामान्य राजस्थान बिहार
मृणालिका राठौड़ (125) सामान्य राजस्थान ओडिशा
विनोद कुमार मीना (135) एसटी राजस्थान उत्तर प्रदेश
रवीन्द्र कुमार मेघवाल (138) एससी. राजस्थान राजस्थान
विनायक कुमार (180) एससी राजस्थान पश्चिम बंगाल
चौधरी बिरजू गोपाल (187) ओ.बी.सी. राजस्थान राजस्थान
अदिति यादव (194) ओ.बी.सी. राजस्थान राजस्थान
हर्ष चौधरी (254) ओ.बी.सी. राजस्थान तेलंगाना
दीपक मीना (283) एस.टी. राजस्थान पश्चिम बंगाल
सचिन राहर (291) ओ.बी.सी. राजस्थान आंध्र प्रदेश
राहुल कांवरिया (350) एस.सी. राजस्थान हरियाणा
जतिन कुमार (364) एस.सी. राजस्थान बिहार
पीयूषा बुरडक (401) ओ.बी.सी. राजस्थान पंजाब
कंचन चौधरी (408) ओ.बी.सी. राजस्थान तमिलनाडु
मतेन्द्र कुमार मीना (491) एस.टी. राजस्थान पश्चिम बंगाल
नेहा ब्याडवाल (569) एस.टी. राजस्थान गुजरात
के परीक्षित (596) एस.टी. राजस्थान बिहार
शुभम मीना (621) एस.टी. राजस्थान त्रिपुरा
रवि मीना (625) एस.टी. राजस्थान केरल
बिहार से ये 11 अभ्यर्थी आईएएस अ फसर बनने में सफल रहे-
नाम, रैंक कैटेगरी राज्य कैडर
शिवम कुमार (19) ओ.बी.सी.(जीएम) बिहार उत्तर प्रदेश
सौरभ शर्मा (23) सामान्य बिहार तेलंगाना
रितिका वर्मा (25) सामान्य बिहार कर्नाटक
जुफिशान हक (34) जनरल बिहार कर्नाटक
ठाकुर अंजलि अजय (43) सामान्य बिहार गुजरात
सिद्धांत कुमार (114) सामान्य बिहार झारखंड
प्रेम कुमार (130) ओ.बी.सी. बिहार बिहार
अजय यादव (290) ओ.बी.सी. बिहार बिहार
सूरज कुमार (294) एस.सी. बिहार बिहार
कृति कामना (417) ओ.बी.सी. बिहार तमिलनाडु
महेश कुमार (1016) ओ.बी.सी. बिहार बिहार
एमपी से 7 अभ्यर्थी आईएएस अफसर बनने में सफल रहे-
नाम, रैंक कैटेगरी राज्य कैडर
छायासिंह (65) सामान्य मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश
आकाश अग्रवाल (105) सामान्य मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश
कुलदीप पटेल (181) ओ.बी.सी. मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश
आराधना चौ हान (251) एस.सी. मध्य प्रदेश राजस्थान
मनीषा धारवे (257) एस.टी. मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश
संदीप रघुवंशी (277) सामान्य मध्य प्रदेश आंध्र प्रदेश
दिव्या यादव (498) एस.सी. मध्य प्रदेश हिमाचल प्रदेश
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।